-
सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त वो 18 साल की थीं।
मिस यूनिवर्स के फाइनल में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वो किसी डिजाइनर की नहीं बल्कि एक लोकल डिजाइनर ने बनाई थी। सुष्मिता एक मिडल क्लास फैमिली से थीं। ऐसे में उनकी फाइनल ड्रेस के लिए उनकी फैमिली के पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए सुष्मिता की ड्रेस उनकी मां और मीना बाजार के एक लोकल टेलर ने बनाई थी। यहां तक कि उनके ग्लव्ज भी जुराब की मदद से बनाए गए थे। -
सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में ही एक बेटी को अडॉप्ट कर लिया था।
-
सुष्मिता ने हमेशा ही अपने दिल को फॉलो किया और कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि कोई और उनके बारे में क्या सोचता है। चाहे फिर उनका किसी फिल्म स्टार से कोई रिश्ता रहा हो या किसी बिजनेस टाईकून से कोई कनेक्शन उन्होंने हमेशा खुल कर बात की और किसी मामले में कोई सफाई नहीं दी।
-
एक हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ते हुए उन्होंने 16 साल की उम्र में परफेक्ट इंग्लिश बोलना सीखा था। अगर आप उनके मिस यूनिवर्स बनने के बाद के इंटरव्यू देखें तो आप कह नहीं सकते कि वह हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ी हैं।
सुष्मिता एक फाउंडेशन चलाती हैं। उसका नाम आई एम फाउंडेशन है। उन्हें बच्चों की पढाई और उनकी भलाई के लिए काम करना पसंद है। सुष्मिता गर्ल चाइल्ड्स पर खासतौर पर ध्यान देती हैं। सुष्मिता पोएट्री भी करती हैं। वो अपने कॉलेज के दिनों से ही पोएम और राइम्स लिखने की शौकीन रही हैं।
