
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल अपनी संवेदनशील एक्टिंग और किरदारों की वजह से आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा हैं। वह अपने किरदार में इस तरह खो जाती थीं कि उन्हें स्क्रीन पर देखकर लगता ही नहीं था कि वह एक्टिंग कर रही हैं। 
अपनी एक्टिंग से आज भी जिंदा स्मिता का जन्म 17 अक्टूबर 1956 को इस दुनिया में आई थीं।स्क्रीन पर सीरियस और सेंसिटिव दिखने वाली स्मिता असल जिंदगी में बहुत शरारती थीं। -
एक्टिंग करने से पहले स्मिता टीवी पर न्यूज पढ़ती थीं। वह शुरुआत में मुंबई दूरदर्शन चैनल के लिए मराठी में समाचार पढ़ती थीं।
-
एंकरिंग के लिए स्मिता को साड़ी पहननी पड़ती थी लेकिन उन्हें जींस पहनना ज्यादा पसंद थी। तो वह अकसर ही न्यूज पढ़ने के लिए जींस के ऊपर साड़ी पहना करती थीं।
-
काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात श्याम बेनेगल से हुई थी। श्याम स्मिता को देखते ही पहचान गए थे कि उनमें कुछ बात है। श्याम ने उन्हें 'चरण दास चोर' में एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका दिया।
-
फिल्म आज की आवाज में राज बब्बर की मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई थी। इस फिल्म से दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। राज शादीशुदा थे स्मिता की मां ने भी दोनों के रिश्ते को नकार दिया था।
-
राज स्मिता के प्यार में इस कदर खोए थे कि 80 के दशक में जमाने को अनदेखा कर राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था।

स्मिता पाटिल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके नाम पर आज अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। स्मिता पाटिल को 'पद्म श्री' पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। -
स्मिता की आखिरी इच्छा बड़ी ही खास रही। वह चाहती थीं कि मौत के बाद उन्हें एक शादीशुदा महिला के तरह सजाया जाए। स्मिता की इस इच्छा को अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट ने पूरा किया था।
-
स्मिता की फिल्म मिर्च मसाला उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके किरदार सोन बाई की खूब तारीफ हुई थी।