कसौटी जिंदगी से अपने करिअर की शुरुआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज जन्मदिन है। वे आज अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। श्वेता ने टेलीविजन की दुनिया में काफी कम समय में अपनी अहम पहचान बनाई है। लेकिन यहां तक पहुंची श्वेता की पर्सनल में काफी मुश्किलों से भरी रही। हालांकि अब वे अपनी जिंदगी के बेहतर पलों को जी रही हैं। आइए जानते हैं श्वेता की लाइफ के उन दिनों के बारे में जिस वक्त उनकी रातों की नींद उड़ी हुई थी। -
श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ था।
-
कुछ माह पहले ही श्वेता ने बेटे को जन्म दिया है। वे दूसरी बार मां बनी हैं। रेयांश उनके दूसरे पति अभिनव कोहली का बेटा है।
-
जो एक्सर सुर्खियों में रहता है।
-
श्वेता ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी टीवी एक्टर राजा चौधरी के साथ हुई थी। यह शादी उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर की थी, जिसे वे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानती हैं।
कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला लेकिन बेटी पलक के जन्म के बाद लाइफ में परेशानियां शुरु हो गईं। पलक के जन्म के बाद ही उन्होंने टीवी पर कहीं किसी रोज के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद उनके पति राजा चौधरी उनसे मारपीट करने लगे। इसके बाद श्वेता कसौटी जिंदगी में आई लेकिन वे अपने ही परिवार की कसौटी में वे खरी नहीं उतरीं। इसी शो के दौरान उन्होंने राजा के साथ बिगड़े रिश्ते के बारे में खुलासा किया। 2007 में राजा चौधरी ने श्वेता की शराब के नशे में पिटाई की, जिसके बाद मामला पुलिस में दर्ज हुआ और तलाक तक पहुंचा। -
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया कि राजा चौधरी उनकी बेटी पलक को भी मारना चाहता था। पति के तनाव भरे रिश्तों में श्वेता करीब 6 साल तक घुन की तरह पिसतीं रहीं। उनके तलाक में करीब 13 से 14 साल लग गए थे। ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि ये समय वनवास से कम नहीं था।
-
इसी बीच टीवी सीरियल ‘जाने क्या बात हुई’ की शूटिंग के दौरान टीवी एक्टर अभिनव कोहली का उनकी जिंदगी में प्रवेश हुआ। अभिनव और श्वेता के बीच नजदीकियां इसी शो के दौरान बढ़नी शुरु हुईं जिसमें अभिनव भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
-
राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी कर ली।
-
अभिनव से श्वेता को एक बेटा भी है।
दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं। श्वेता पिछले 16 सालों से टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री बनी हुई हैं। 2001 में उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’ नाम के धारावाहिक से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नागिन’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘अदालत’, ‘परवरिश’, ‘बालवीर’ और ‘बेगूसराय’ जैसै कई धारावाहिकों में अभिनय किया है। -
टीवी सीरियल्स के अलावा श्वेता तिवारी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 की विजेता भी हैं। श्वेता को फेम कसौटी जिंदगी से मिला लेकिन इससे पहले वे कहीं किसी रोज में अनीता किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने मिले न मिले हम, मैरिड टी अमेरिका, मदहोशी, सल्तनत जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
-
बताया जा रहा है कि श्वेता की बेटी पलक अब डेब्यू करने वाली हैं। पलक उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। वे 17 साल की हो चुकी हैं।
