-
जवानी-जानेमन हसींन दिलरुवा जैसे सॉन्ग पर अपना दमदार अभिनय करने वाली 70-80 के दशक की मशहूर अदाकार परवीन बॉबी अपने जमाने की सबसे हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री थीं। आज भले ही परवीन हमारे बीच न हों लेकिन उनकी यादें हमेशा जेहन में बनीं रहेंगी। परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था, आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। आज हम आपको उनकी बॉलीवुड लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ फैक्ट्स बयां करेंगे।
2005 में रहस्यमय हालातों में मौत का शिकार हुए परवीन से जुड़े उनकी जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स और किस्से हैं, जिसके बारे में अब भी ज्यादातर लोग नहीं जानते। साल 2014 में फेमस मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने एक्ट्रेस परवीन बाबी से अपने रिश्ते, प्यार और उनको तन्हा छोड़ देने की पूरी कहानी पर खुलकर बात की। -
1977 में परवीन और महेश भट्ट के बीच प्यार तो परवान चढ़ा लेकिन उस वक्त महेश शादीशुदा थे, जबकि परवीन कबीर बेदी से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं।
अपने जमाने की सुपरस्टार परवीन और महेश ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच सिर्फ प्यार के लिए जगह थी। -
हालांकि इससे पहले परवीन कबीर के साथ रिलेशऩशिप में थी। कबीर के भी अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। कबीर और परवीन, दोनों ही बिंदास लाइफस्टाइल पसंद करने वाले थे। दुख ये भी है परवीन ने उस स्टार्स से प्यार किया, जो पहले से ही शादीशुदा थे, लिहाजा ऐसे में उन्हें सिर्फ कुछ वक्त के लिए प्यार नसीब हुआ।
एक दौर में कहा जाता है कि परवीन और डैनी भी एक-दूसरे के लिए इतने क्रेजी थे कि मात्र 36 घंटों में उनका प्यार परवान चढ़ चुका था। हालांकि, जितनी जल्दी ये रिश्ता बना उतनी ही जल्दी टूट भी गया। डैनी से अलग होने के बाद ही परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी की एंट्री हुई थी। ग्लैमर की रंगीन दुनिया में परवीन में परवीन भले ही हर सुपरस्टार के साथ काम किया और उनका नाम भी कई स्टार्स के साथ अफेयर जैसी चर्चाओं में रहा लेकिन अफसोस अंत में अपनी लाइफ उन्हें अकेली ही गुजारनी पड़ी। उनका हर रिश्ता बेनाम रहा। परवीन के बारे में यह कम ही लोगों को पता होगा कि एक दौर में जिस मेगास्टार अमिताभ के साथ परवीन ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं बाद में वही उनके सबसे बड़े दुश्मन बन गए। बता दें कि परवीन और अमिताभ ने नमक हलाल, कालिया, अमर अकबर एंथोनी, दो और दो पांच, खुद्दार, महान शान, दीवार और मजबूर जैसी कई फिल्में दीं। महेश ने बताया कि डिप्रेशन के चलते परवीन की मेंटल कंडीशन इतनी बिगड़ चुकी थी कि वो अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन समझने लगी थीं। -
तो राजेश खन्ना के साथा परवीन ने अशांति, चलता पुर्जा जैसी फिल्में की हैं। अपने दौर में परबीन ने हर सुपर स्टार के साथ काम किया। -
मॉडलिंग के दिनों में परवीन बॉबी अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही थीं। इसी दौरान उनपर प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर परवीन पर पड़ी और वे उनके लुक से इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपनी फिल्म में उनको तुरंत ही साइन कर लिया।
-
1972 में परवीन के मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई। यह भी दिलचस्प संयोग है कि परवीन बाबी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट 1973 की फिल्म 'चरित्र' से की थी। लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर खास असर न दिखा सकी।
-
पहली फिल्म पिटने के बाद ही परवीन ने बॉलीवुड में वेस्टर्न लुक को प्रमोट किया और सबको अपने ग्लैमर लुक का दीवाना बना दिया।
-
उस दौर में उनका लुक ब़लीवु़ड में नयापन लाने वाला रहा।
-
2005 में जिस दौरान परवीन की मौत हुई, उस दौरान हर सुपरस्टार को बेहद दुख हुआ।
-
लेकिन अपने कम समय में भी इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई।