-
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मल्लिका शेहरावत आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। खास दिन सेलिब्रेट करने के लिए इन दिनों मल्लिका अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं और पिछले दो दिनों से वह बर्थडे की शॉपिंग कर रही हैं। इस बार मल्लिका ने अपने बर्थडे पर खुद को गूची ब्रांड की एक्सेसरीज गिफ्ट की है। इस बात की जानकारी मल्लिका ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं, जिसमें वह गूची का शॉपिंग बैग लिए दिख रही हैं। वैसे तो मल्लिका अक्सर आउट ऑफ इंडिया की सैर पर रहती हैं लेकिन फिलहाल वह काफी समय से मुंबई में हैं। यहां हम आपको मल्लिका के फिल्मी करिअर से लेकर उनकी निजी लाइफ की कुछ बातें बता रहे हैं। (All Pics- Mallika Sherawat/Youtube Screenshot)
-
हाथ में बर्थडे केक को लिए मल्लिका अपने भतीजे के साथ दिख रही हैैं।
-
मल्लिका ने बॉलीवुड में अपने करिअर की शुरुआत 2002 में जीने सिर्फ मेरे लिए थी, जिसमें सीम बनकर वह अपनी स्पेशल अपीरियंस देते नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2003 में 'ख्वाहिश' से लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यु किया था। पहली डेब्यू फिल्म में ही मल्लिका ने हिमांशु मलिक के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म में मल्लिका ने 17 किसिंग सीन देकर पूरे बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। हालांकि उन्हें पहचान इमरान हाशमी संग 'मर्डर' फिल्म के जरिए मिली। फिल्मों में बार-बार बोल्ड सीन्स देने के बाद उन्हें सेक्स सिंबल का नाम भी दिया जाने लगा था।
हरियाणा के हिसार से ताल्लुक रखने वाली मल्लिका ने हिंदी से लेकर हॉलीवुड और चायनीज फिल्मों तक का सफर किया है। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'hisss..' और Politics Of Love में काम किया है। उन्होंने जैकी चैन के साथ भी काम किया है। -
आपको बता दें कि मल्लिका एक शादीशुदा एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका एयर होस्टेस का काम भी कर चुकी हैं। इसी दौरान मल्लिका की मुलाकात पायलट करण सिंह गिल से हुई। मल्लिका और करण की अक्सर फ्लाइट्स में मुलाकातें होती रहीं और धीरे-धीरे दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री बनने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी भी की लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और बाद में दोनों का 2001 में तलाक हो गया। हालांकि मल्लिका ने अपनी शादी की बात कभी स्वीकारी नहीं।
शादी टूटने के बाद ही मल्लिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स, 'आपका सुरूर' और 'डबल धमाल' उनकी हिट कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स थी, जिसमें उन्होंने ओम पुरी के साथ काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे। फिल्मों में आने के बाद काफी लंबे समय के मल्लिका को उनके परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया था। तब उन्हें गांव के लोग काफी भला-बुला बोलते थे। हालांकि अब सब कुछ ठीक है। वह अक्सर अपने भतीजे के साथ फोटो शेयर करते नजर आती हैं। -
फिलहाल मल्लिका बॉलीवुड से दूर हैं। बताया जा रहा है मल्लिका इन दिनों एक फ्रेंच बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं, जिसका नाम साइरिल ऑक्जेनफेंस है। साइरिल पेरिस के एक बिजनेस टाइकून हैं। दोनों की पहली मुलाकात पेरिस में ही हुई थी।
-
वेलेंटाइन डे पर साइरिल ने मल्लिका को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी। ऐसी भी अफवाहें आईं कि मल्लिका ने साइरिल से पेरिस में ही शादी कर ली है लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है। हालांकि मल्लिका ने इस बारे में अभी तक किसी तरह का ऑफीसियल बयान नहीं दिया है।
-
मल्लिका का असली रीमा लांबा है। बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मल्लिका रखा।
-
मल्लिका का नाम जून 2007 में हांगकांग की एक प्रसिद्ध मैगजीन ने उसे एशिया के सबसे खूबसूरत 100 लोगों की सूची में शुमार हुआ था।
