-
अभिनेता आर माधवन 1 जून यानी आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। माधवन का 1 जून 1970 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था। इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है जिसमें 'रंगनाथन' उनके पिता का नाम है। बॉलीवुड में माधवन को मैडी के नाम से जाना जाता है। आज हम आपको माधवन के शुरुआत से लेकर अब तक बॉलीवुड सफर के बारे में वो सब बता रहे हैं जिसके बारे में शायद अब तक अंजान हैं।
-
खबर मिली है कि माधवन के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए राजू हिरानी ने पार्टी का आयोजन किया है। इस पार्टी में कुछ माधवन के करीबी शिरकत करने वाले हैं। (File Photo)
-
माधवन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर टीचर कोल्हापुर के एक स्कूल में काम किया और इसी के साथ मुंबई के 'के सी कॉलेज' से माधवन ने 'पब्लिक स्पीकिंग' में पोस्ट ग्रेजुएशन की है।
-
फिर क्या माधवन ने बड़े पर्दे तक पहुंचने में असफल रहे माधवन ने छोटे पर्दे का सहारा लिया। उन्होंने बनेगी अपनी बात, घर जमाई, सी हॉक्स, ये कहां आ गए हम जैसे धारावाहिकों में अहम भूमिका में नजर आए।
-
माधवन तोल मोल के बोल जैसे शो को भी होस्ट किया।
उन्होंने 1996 में चंदन के एड में काम किया। इसके बाद उन्हें इसी साल पहली बार फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ में एक छोटे से किरदार में देखा गया। फिल्म में वह एक बार सिंगर के रूप में नजर आए। इसके बाद 1997 में निर्देशक मणि रत्नम ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर देते हुए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया लेकिन बाद में यह कहकर मना कर दिया कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठते। -
फिर क्या माधवन ने बड़े पर्दे तक पहुंचने में असफल रहे माधवन ने छोटे पर्दे का सहारा लिया। उन्होंने बनेगी अपनी बात, घर जमाई, सी हॉक्स, ये कहां आ गए हम जैसे धारावाहिकों में अहम भूमिका में नजर आए। माधवन तोल मोल के बोल जैसे शो को भी होस्ट किया।
-
फिर क्या माधवन ने बड़े पर्दे तक पहुंचने में असफल रहे माधवन ने छोटे पर्दे का सहारा लिया। उन्होंने बनेगी अपनी बात, घर जमाई, सी हॉक्स, ये कहां आ गए हम जैसे धारावाहिकों में अहम भूमिका में नजर आए। माधवन तोल मोल के बोल जैसे शो को भी होस्ट किया।
2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में माधवन एक्ट्रेस दीया मिर्जा और सैफ अली खान के साथ दिखाई दिए। फिल्म में माधवन और दीया की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जो बॉक्सऑफिस पर फिल्म सुपरहिट रही। -
इस फिल्म से सॉन्ग भी दर्शकों को काफी पसंद आए, जो आज भी उनके फैंस की जुबान पर आते हैं। फिल्म का गाना ‘जरा जरा बहकता है’ काफी फेमस हुआ। गाने में दोनों ने काफी हॉट सीन दिए।
-
इस फिल्म में सक्सेज मिलने के बाद माधवन को 2006 में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर के साथ अहम किरदार करने का मौका मिला। वे इस फिल्म में एक पायलेट के किरदार में दिखे। अपोजिट में शोहा अली खान थीं।
इसके बाद उन्हें 2007 में मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' में माधवन का किरदार 'श्याम सक्सेना' एक असल जिंदगी के पत्रकार एस गुरुमूर्ति से प्रेरित था जिसने उन दिनों के बिजनेसमैन को चैलेंज किया था। फिल्म में उनके साथ परिनीति चोपड़ा अपोजिट भूमिका में थी। अब माधवन मणिरत्नम की नजरों में भी काबिल एक्टर बन चुके थे, जिन्होंने उन्हें करिअर के शुरुआती दौर में रिजेक्ट कर दिया था। माधवन ने 2010 में निर्देशक राजू हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में दिखाई दिए। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में माधवन के साथ आमिर खान, शरमन जोशी और करीना कपूर लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म सुपरहिट साबित हुई इसके लिए माधवन को फिल्मफेयर की तरफ से सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया। इसके बाद माधवन 2011 में फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म में माधवन के अपोजिट कंगना रनौत ने काम किया। सीरियस छवि वाले माधवन को इस फिल्म में सीधे-साधे लड़के के रोल में देखा गया। फिल्म में माधवन को काफी पसंद किया गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्हें इसी फिल्म सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ 2015 में आया। इसमें भी माधवन और कंगना की जोड़ी एक बार फिर बॉक्सऑफिस पर धमान मचाने में कामयाब रही। फिल्म पहले की तरह दर्शकों को काफी पसंद आई। माधवन 2016 में फिल्म ‘साला खडूस’ में लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म में माधवन एक बॉक्सर कोच के रोल में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। -
माधवन के बचपन की फोटो।
-
स्कूल डेज के दौरान माधवन की एक तस्वीर।