-
शाकाल यानि कुलभूषण खरबंदा आज यानि 21 अक्टूबर को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
-
फिल्म शान में विलेन शाकाल के रोल से मशहूर कुलभूषण शुरआत में एक थिएटर आर्टिस्ट थे जो जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के एक किरदार ब्लेफील्ड से प्रेरित थे।
-
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उन्होंने अभियान नाम से एक थिएटर ग्रुप बनाया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली का थिएटर ग्रुप यात्रिक ज्वाइन कर लिया था।
-
कुलभूषण खरबंदा ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1974 में फिल्म जादू का शंख से कर ली थी। लेकिन उन्हें पहचान श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत से मिली।
-
इसके बाद उन्होंने श्याम बेनेगल के साथ मंथन, जुनून,भूमिका, कलयुग जैसी कई फिल्में की।
-
-
इसके बाद वो घायल, जो जीता वही सिकंदर, गुप्त, बॉर्डर से जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आए।
-
मेन स्ट्रीम सिनेमा के साथ वो आर्ट सिनेमा में भी एक्टिव रहे।
-
कुलभूषण खरबंदा और नसीरुद्दीन शाह की एक पुरानी तस्वीर।
-
Happy Birth Day शाकाल
