-

3 दशक से लगातार फिल्मों में सक्रीय जूही चावला 13 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जल्द ही जूही चावला सोनम कपूर, अनिल कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी अभिनय करेंगे। जूही को हिंदी सिनेमा में पहचान 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के जरिए मिली। उन्होंने बॉलीवुड को 'इश्क', 'डर', 'कयामत से कयामत तक', 'साजन का घर' और 'बोल राधा बोल' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं। रील लाइफ में उनके अभिनय के दीवाने फैंस हैं तो रियल लाइफ में वह एक बेहतर पत्नी और मां की भूमिका को बखूबी निभाती हैं। यहां हम आपको जूही की लाइफ से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें बता रहे हैं। (All Pics- Juhi chawla Instagram)
जूही चावला हरियाणा के अंबाला से ताल्लुक रखती हैं। जूही चावला ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था। उस दौरान उन्हें मिस इंडिया का ताज सहाबहार एक्ट्रेस रेखा ने पहनाया था। वह 1984 में मिस इंडिया बनी थीं और इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड भी जीता था। जूही चावला न सिर्फ एक बेहतर एक्ट्रेस हैं बल्कि वह एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं। -
जूही एक सक्सेजफुल बिजनेस वुमन भी हैं। वह एक रेस्टोरेंट की मालिक भी हैं। मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में जूही का Pizza Metro रेस्टोरेंट है। जूही के पति जय का बिजनेस अफ्रीका, इंडिया, कनाडा और अमेरिका तक में फैला हुआ है।
यह जानकर आपको हैरानी होगी कि 90 के दशक की जूही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया। उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख, अनिल कपूर, जैयकी श्रॉफ, ऋषि कपूर, आमिर खान जैसे तमाम स्टार्स के साथ काम किया लेकिन सलमान के साथ वह कभी नजर नहीं आईं। जूही न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि उन्होंने पंजाबी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया है। -
फिल्मों में अपनी क्यूट स्माइल और चुलबुले अंदाज के लिए उन्हें पहचाना जाता है। 90 के दशक में जूही ने अपनी खूबसूरती के जरिए खूब सुर्खियां बटोरीं।
-
उनसे जुड़ी एक बात यह भी है उन्हें गुस्सा बहुत कम आता है।
-
अपने बच्चों के साथ जूही।
-
जूही ने शाहरुख के साथ यश बोस, भूतनाथ, राजू बन गया जेंटलमैन, पहेली, वन 2 का 4, राम जाने, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, कभी हां कभी कभी न, डर, Lucky by chance जैसे फिल्मों में काम किया है।