अमिताभ बच्चन की नातिन और उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या की बेटी आराध्या 16 नवंबर को 7 साल की हो गई है। पिछले साल तो बच्चन परिवार ने अराध्या का जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया था। जहां पर तमाम स्टार किड्स अराध्या को बधाई देने पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल अकाउंट अराध्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की है। अमिताभ ने अराध्या की तस्वीर पर कैप्शन में लिखा… आपकी लंबी उम्र हो, खुश रहिए, और फक्र से रहिए। (All Pics- Instagram) पिता अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। स्केच इमेज में आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक तीनों साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ अभिषेक ने लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो लिटिल प्रिंसेस, तुम परिवार की खुशी हो और अभिमान हो। तुम्हें दिल से ढेर सारा प्यार… आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 में हुआ था। अपनी उम्र के हिसाब से अराध्या काफी समझदार हैं। यह बात खुद अमिताभ बच्चन बयां कर चुके हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी जिक्र किया था कि नन्हीं आराध्या कई बार उनकी नकल करती हैं। वह अक्सर उनके डांस स्टेप्स को भी कॉपी करती हैं। आराध्या बच्चन परिवार की लाड़ली परी हैं। पूरा परिवार उनके लिए बेहद प्रोटेक्ट रहता है। बताया जाता है कि आराध्या की देखभाल बच्चन परिवार करता है। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान भी बयां किया था कि वह अराध्या की देखभाल खुद करती हैं। जैसा कि आप खुद कई मौकों पर आराध्या को ऐश्वर्या के साथ देखते हैं। ऐश्वर्या ने आराध्या को 3 साल की उम्र में ही गणेश आरती और गायत्री मंत्र सिखा दिया था। वह काफी कॉन्फिडेंट गर्ल हैं। -
ऐश्वर्या बेटी को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़तीं। वह अराध्या को सारे इवेंट पर साथ लेकर जाती हैं। चाहे किसी फैशन इवेंट की हो या फिल्म फेयर, कोई बी-टाउन की पार्टी या फिर कांस फेस्टिवल अराध्या हर जगह मां का हाथ थामे नजर आती हैं।
-
अराध्या की परवरिश ऐश्वर्या एक सेलिब्रिटी की तरह नहीं बल्कि आम मां की तरह करती हैं। जब अराध्या छोटी थीं और प्लेग्रुप में थी तब ऐश पूरे तीन घंटे स्कूल में इंतजार करती थीं।
-
अराध्या काफी क्यूट भी हैं।
