-

हम में से ज्यादातर लोग उन्हें हनुमान, अंजनेया, बजरंगबली या मारुति के नाम से जानते हुए बड़े हुए। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि हनुमान जी का पहला और असली नाम ‘सुंदरा’ था। यह नाम उन्हें जन्म के समय उनके माता-पिता द्वारा दिया गया था। (Photo Source: Pexels)
-
क्यों रखा गया था ‘सुंदरा’ नाम?
हनुमान जी बचपन में असाधारण रूप से आकर्षक, तेजस्वी और दिव्य आभा से युक्त थे। उनके सौंदर्य, चमक और अद्भुत कांति के कारण ही उन्हें ‘सुंदरा’ नाम दिया गया, जिसका अर्थ है- ‘सुंदर, तेजस्वी, मनोहर, दिव्य’। (Photo Source: Pexels) -
यही कारण है कि रामायण का पांचवा अध्याय ‘सुंदर कांड’ कहलाता है। इस अध्याय में हनुमानजी के साहस, बुद्धि, भक्ति, विनम्रता और अदम्य बल की कहानियों का वर्णन किया गया है – यानी उनके ‘सुंदर’ गुणों का विस्तार किया गया है। (Photo Source: Pexels)
-
सुंदर कांड का महत्व
सुंदर कांड हनुमान जी के जीवन का वह अध्याय है जिसमें उनके दिव्य कार्य और पराक्रम उजागर होते हैं। इसमें शामिल हैं- समुद्र लांघने की घटना, माता सीता को खोज निकालना, अशोक वाटिका में संवाद, राम संदेश का संप्रेषण, लंका दहन। इन सभी घटनाओं में हनुमान जी के भीतर छिपे ‘सुंदर’— यानी शौर्य, विनम्रता, बुद्धि और भक्ति का तेज झलकता है। (Photo Source: Pexels) -
फिर नाम ‘हनुमान’ कैसे पड़ा?
‘हनुमान’ नाम एक बचपन की घटना से जुड़ा है। दरअसल, एक दिन छोटे सुंदरा ने आकाश में चमकते सूर्य को फल समझ लिया। वे उसे खाने के लिए उछल पड़े और तेजी से सूर्य की ओर उड़ने लगे। इंद्रदेव ने यह दृश्य देखकर उन्हें रोकना चाहा और अपने वज्र से उन पर प्रहार किया। (Photo Source: Pexels) -
इस वज्र प्रहार से उनका हनु (जबड़ा) घायल हो गया। इसी वजह से उनका नाम पड़ा- हनुमान, यानी मजबूत जबड़े वाला, हनु + मान। यहीं से सुंदरा, अंजनेया, मारुति कई नामों के बीच वे हनुमान के रूप में प्रसिद्ध हुए। (Photo Source: Pexels)
-
तो असली नाम कौन सा?
यदि हम जन्म के समय रखे गए नाम की बात करें, तो हनुमान जी का पहला नाम था- ‘सुंदरा’ — सुंदर, तेजस्वी, अद्वितीय दिव्य बालक। (Photo Source: Pexels) -
लेकिन आज हम उन्हें हनुमान, बजरंगबली, मारुति, कपीश, रामदूत, अंजनेया, संकटमोचन जैसे सैकड़ों नामों से पुकारते हैं, जो उन्हें उनके जन्म, माता-पिता, गुण, शक्ति, वीरता, भक्तिभाव, और लीलाओं के आधार पर मिले। इसलिए हर नाम एक कहानी, एक गुण, और एक आशीर्वाद लेकर आता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: हनुमान जी से नाराज हैं इस गांव के लोग, यहां नहीं होती उनकी पूजा, जानिए वजह)