-
Hansika Motwani Marriage: हंसिका मोटवानी ने शादी कर ली है। 4 दिसंबर को हंसिका ने अपने बॉयफ्रेंड सुहेल कथूरिया (Sohail Kathuriya) संग सात फेरे लिये। दोनों की शादी जयपुर के मुण्डोता फोर्ट में पूरे धूमधाम से हुई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
शादी में हंसिका के घरवाले और बेहद खास लोग ही शामिल रहे। हंसिका लाल जोड़े में किसी परी जैसी नजर आ रही थीं। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
हंसिका ने अपने लाल जोड़े के साथ ट्रेडिशनल जूलरी से खुद को संवारा था। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
सुहैल भी गोल्डन शेरवानी में खूब जच रहे थे। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके फैंस बधाई दे रहे हैं। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
हंसिका के कई को-स्टार्स ने भी उनके नए जीवन के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं। (Photo: Hansika.officiaal/Instagram)
-
इससे पहले हंसिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन्स की भी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। (Photo: Hansika Motwani Instagram)