-
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। साल 2003 में रितिक रौशन (Hrithik Roshan) की फिल्म कोई मिल गया में बाल कलाकार के तौर फिल्मों में एंट्री मारने वालीं हंसिका अचानक बड़ी दिखने लगी थीं। जब 2007 में वह हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) के साथ आप का सुरूर में दिखीं तो लोग हैरान रह गए। हंसिका अचानक बड़ी दिखने लगी थीं। एक बार फिर से हंसिका ने अपने लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है। हंसिका की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।

हंसिका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। -
लेटेस्ट फोटोज में हंसिका काफी पतली दिख रही हैं। हंसिका के फेस से भी चर्बी पहले से कम हो गई है।
-
हंसिका के इस मोकओवर को देख उनके फैंस हैरान हैं।
-
बता दें कि साल 2003 में टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम से एक्टिंग करियर शुरू करने वालीं हंसिका आज टॉलीवुड का बड़ा नाम हैं।
-
हंसिका ने साउथ के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
-
सोशल मीडिया में भी हंसिका काफी एक्टिव रहती हैं।
-
सोशल मीडिया में उन्हें करीब 35 लाख लोग फॉलो करते हैं।