-
Hansika Motwani Marriage: हंसिका मोटवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी सीरियल से करियर शुरू करने वालीं हंसिका ने बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीते। हंसिका शादी करने जा रही हैं।
-
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका मोटवानी की एक फेमस पॉलिटिशियन के बेटे से सगाई पक्की हो गई है। हंसिका इस शख्स को लंबे समय से डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि हंसिका के होने वाले जीवनसाथी अपना बिजनेस करते हैं।
-
हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल शाकालाका बूम बूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब उनकी उम्र मात्र 9 साल थी।
-
इसके बाद वह ‘किसी देश में निकला होगा चांद’ नाम के सीरियल और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी बाल कलाकार के तौर पर ही नजर आईं।
-
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में में हंसिका मोटवानी को हीरोइन के तौर पर देख हर कोई हैरान था। दरअसल हंसिका बहुत कम उम्र में पूरी तरह से वयस्क दिखने लगी थीं।
-
इसके बाद वह मनोज वाजपेयी के साथ फिल्म मनी है तो हनी है में भी बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर चला नहीं।
-
हंसिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। वहां पर उनका करियर चल पड़ा। हंसिका ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। -
हंसिका अब तक धनुष, सूर्या, विजय, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जैसे साउथ के जाने माने एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। साउथ सिनेमा में हंसिका का बड़ा नाम बना चुकी हैं। हंसिका अबी 7 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। इनमें राउडी बेबी, 105 मिनट्स और पार्टनर शामिल है। (Photos: Hansika Motwani facebook)
