तमाम फैसिलिटी से लैस लग्जोरियस कारें तो आप डेली की देखते हैं और उनका लुत्फ उठाते हैं लेकिन क्या आपने रॉयल वैडिंग कार का सफर किया है। अगर नहीं किया है अब आपके लिए ऐसी कार हमारे देश में भी उपलब्ध है। जी हां, इंडिया में पहली बार भोपाल के रहने वाले हमीद खान ऐसी रॉयल कार का निर्माण किया है। लेकिन आप इस कार का आनंद सिर्फ तब उठा सकते हैं जब आपकी शादी हो। क्योंकि यह कार शादी समारोह के लिए ही तैयार की गई है। (All Photos- jansatta Online) कार बनाने वाले हमीद खान ने इस कार का नाम भी रॉयल वैडिंग कार दिया है। इस कार में दूल्हा-दुल्हन राजा-महाराजाओं जैसा अनुभव पाएंगे। जनसत्ता से बातचीत के दौरान हमीद खान ने बताया कि उन्हें ऐसी कार निर्माण करने का खयाल विदेशों की रॉयल वेडिंग को देखकर आया। जहां पर उन्होंने दुल्हा-दुल्हन को एक रॉयल कार में आते हुए देखा और फिर सोचा कि वह भी भारत में ऐसी कार का निर्माण करेंगे। -
दिलचस्प यह है कि हमीद ने इसे अपनी पुरानी फोर्ड कार से रॉयल लुक में तब्दील किया है। हमीद ने इस कार की लागत 15 लाख करीब बताई है। इस कार के अंदर एक रॉयल सोफा भी है। तमाम लग्जोरियस फैसिलिटी से लैस यह पहली कार है जिसमें 6 पहिए है।
-
डबल एयर कंडीशनर कार में एक शानदार एलईडी है जिसके अंदर दूल्हा-दुल्हन मनोरंजन का आनंद भी उठा सकते हैं। इसके अलावा कार में अंगर और बाहर दोनों जगह सीसीटीव कैमराज भी हैं, जिससे अंदर बैठे कपल्स बाहर के नजारों को देख सकते हैं। कार का दरबाजा सिर्फ ड्राइवर के साइड की खुलता है। कार का इंटीरियर भी बेहद शानदार है। इस कार को शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के आगमन और विदाई दोनों के समय प्रयोग में लाया जा सकता है।