-

चीन के जियांग्सू प्रांत में आए भयंकर तूफान ने 98 लोगों की जान ले ली और इसमें 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, शहर में बारिश, ओले पड़ने से भी काफी नुकसान हुआ है। चीन की एजेंसियों से मिल रही खबर के मुताबिक, तूफान 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आया था। इतनी तेज हवा ने मकान, फैक्ट्रियां को तोड़ने के साथ-साथ कारों को काफी दूर तक हवा में उछाल दिया था। देखिए उस भयंकर तूफान के बाद की कुछ तस्वीरें-
तूफान में तबाह हो चुके स्टील टॉवर का एक फोटो। (Chinatopix via AP) -
तूफान में तबाह हो चुके अपने घर के बाहर खड़ा शख्स। (Color China Photo via AP)
कुछ जानवर इस तूफान में अपनी जान बचानें में कामयाब रहे। (Color China Photo via AP) -
तूफान में तबाह हुई बिल्डिंग के पास खड़े कर्मचारी। (Chinatopix via AP)
-
हवा कितनी तेज थी इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है। (Chinatopix via AP)
-
तूफान में गैस स्टेशन के ऊपर की छत भी ढह गई। (Chinatopix via AP)
-
तूफान में तबाह हुए घरों के पास ने निकलते हुए लोग। (Color China Photo via AP)
-
तूफान के बाद शहर के हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। (Color China Photo via AP)
पॉवर लाइन को रिपेयर करता कर्मचारी। (Chinatopix via AP)