भक्ति संगीत को अपनी आवाज देने वाले फेमस सिंगर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी एक और बेटी हैं जो लाइमलाइट में आने वाली हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं गुलशन कुमार की दूसरी बेटी खुशाली कुमार के बारे में। जल्द ही खुशाली कुमार पंजाबी एल्बम के गाने में नजर आएंगी। हाल ही खुशाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एल्बम में आने वाले लुक की झलक दिखाई है, जिसमें वे बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। (All Pics: Twitter) बता दें कि खुशाली कुमार गुरु रंधावा के साथ उनके एक गाने में एक्टिंग करती दिखाई देंगी। इस गाने में खुशाली एक स्टाइलिश बाइकर के गेटअप में दिखाई देंगी। उनका यह कैजुअल लुक काफी कूल और ग्लैमरस लग रहा है। रंधावा और खुशाली का फिलहाल फर्स्ट लुक ही सामने आया है। अब फैंस इस सॉन्ग के वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एल्बम में खुशाली कुमार बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। लेदर की ब्लैक जैकेट के साथ कानों में बड़े डिजाइनर इयरिंग उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। -
खुशाली कुमार शादीशुदा हैं। उनके भाई भूषण कुमार बॉलीवुड के जाने -माने फिल्म डायरेक्टर हैं, जिनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार है।
-
खुशाली की बहन तुलसी एक प्लेबैक सिंगर हैं।
