-
गुरु नानक जयंती के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। गुरु नानक जयंती हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है।
-
आज गुरु नानक देव जी की 554वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में हर गुरुद्वारे को रोशनी और फूलों से सजाया जाता है।
-
इस दिन आयोजित सभाओं में गुरु नानक देव द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है। इसके अलावा गुरुद्वारों में पूरे दिन सेवा और भक्ति का संगम चलता रहता है।
-
बता दें, गुरु नानक जिन्हें बाबा नानक भी कहा जाता है वो सिख धर्म के संस्थापक थे और दस सिख गुरुओं में से सबसे पहले गुरु थे। उन्होंने लोगों को कुछ ऐसी शिक्षाएं दी थी जो सही राह पर चलने का मार्ग दिखाती है।
-
ऐसे में आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर को रोशन किया गया है।
-
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं गुरु नानक की जयंती के अवसर पर एक स्वयंसेवक स्वर्ण मंदिर के पवित्र तालाब की सफाई करके सेवा कर रहा है।
-
भक्तों की भीड़ प्रार्थना करने के लिए सुबह-सुबह ही स्वर्ण मंदिर पहुंच गई। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मंदिर में प्रार्थना करने के लिए श्रद्धालुओं कतारों में इंतजार करते नजर आ रहे हैं। (Photos Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, कार्तिक पूर्णिमा पर देश के इन घाटों पर भी दिखी रौनक)
