-
मशहूर पंजाबी लोक गायक और बॉलीवुड सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक मान ने हाल ही में पूर्व मिस इंडिया व एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी के साथ शादी रचाई है। दोनों काफी लंबे समय से एख दूसरे को डेट कर रहे थे। सिमरन मुंबई में रहती हैं। सिमरन और गुरीक की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोग इस फोटो पर गुरीक मान की चुटकी ले रहे हैं। (All Photos: Simran Kaur Mundi Instagram)
-
दरअसल हुआ ये कि सिमरन ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर की। इस फोटो में जहां सिमरन किचन में खाना पका रही हैं तो वहीं गुरीक झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। सिमरन ने गुरिक को चिढ़ाते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हैपिली मैरिड'।
-
सिमरन और गुरीक की ये तस्वीर वायरल हो रही है।
-
दोस्त और फैंस इस तस्वीर पर गुरीक के मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।
-
लोग लिख रहे हैं कि अभी तो ये शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।
बता दें कि सिमरन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक मॉडल भी हैं। उन्होंने लैक्मे फैशन वीक से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक में रैंप वॉक कर चुकी हैं। -
बॉलीवुड में एक्ट्रेस सोनाली सहगल, गौहर खान और रैपर बादशाह से सिमरन की अच्छी दोस्ती है।
-
सिमरन और गुरीक ने 31 जनवरी को पटियाला में शादी की थी। इस शादी में तमाम स्टार्स ने शिरकत कर कपल को शुभकामनाएं दी थीं।