-
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित जिमि जार्ज स्टेडियम में आयोजित एशियन स्पोर्ट्स योग प्रतियोगिता में कई प्रतिभावानों ने अपने हुनर को दिखाया।यह प्रतियोगिता 27 से 30 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जहां पर देश के तमाम राज्यों के युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को साकार किया। इन प्रतिभावान युवाओं को इनकी काबिलियत को देखते हुए मेडल और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। आर्मी ने अपने सोशल अकाउंट पर जीतने वाली की तस्वीरें भी साझा की हैं। हाल ही में गनर संदीप चाटे की तस्वीरें इंडियन आर्मी से शेयर की हैं। संदीप चाटे ने योग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। (All Photos- ADGPI – Indian Army facebook)
-
संदीप के योगासन को देखकर अच्छे- अच्छों के छक्के छूट जाएं। यह प्रतियोगिता #FitnessForLife कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है।
-
संदीप इंडियन आर्मी में कार्यरत हैं। उनके ऐसे कारनामे से आर्मी भी गौरवान्वित है। ऐसे आसनों को करना बाकई बेहद कठिन है।
-
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में संदीप का योग देखने को मिला।
-
इस दौरान संदीप ने बेहद कठिन आसनों को आसानी से बखूबी कर दिखाया।
-
कार्यक्रम भले ही खतम हो गया हो लेकिन संदीप की तस्वीरों को सोशल मीडिया खूब सराहा जा रहा है।
इस प्रतियोगिता को योग एसोसिएशन ऑफ केरल ने होस्ट किया था। प्रतियोगिता में 17 से 21 साल के युवा ही भाग ले सकते हैं। -
संदीप का गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र।
