-

अब तक मॉडलिंग, एक्टिंग, प्रोडक्शन और पॉलिटिक्स के क्षेत्र में अपना सिक्का चला चुकीं गुल पनाग के करियर में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अब वह यह सब कुछ होने के साथ-साथ एक क्वालिफाइड पायलट भी हैं। इसका मतलब यह कि अब वह आधिकारिक रूप से जहाज उड़ा सकती हैं। गुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते हैं पायलट के लुक में कैसी लग रही हैं गुल पनाग।
-
जहां बाकी एक्ट्रेसेज स्कूटी चलाती या उसका एड करती नजर आ जाती हैं, गुल ने अपनी पॉलिटिकल कैंपेन के दौरान कई किलोमीटर तक बुलैट चला कर सबको चौंका दिया था। इस तस्वीर में अपनी स्ट्राइप्स दिखा रही हैं।
-
गुल ने यह लाइसेंस चाइम्स एविएशन अकादमी से लिया है। उन्होंने अपने कैप्टन शक्ति सिंह से स्टाइप्स लेते हु तस्वीर पोस्ट की है।
-
चाइम्स एविएशन एकादमी भारत के मध्य प्रदेश राज्य के धाना में है। उनकी इस तस्वीर पर उन्ही की तरह एविएशन लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग ले रहे कामरान अख्तर ने लिखा है कि जहाज उड़ाना शायद वह सबसे अच्छी चीज है जिसके बारे में वह सोच सकते हैं।
-
स्ट्राइप्स मिलने के बाद कैप्टन शक्ति से हाथ मिलातीं गुल पनाग। यह तस्वीर उन्होंने एकादमी के अंदर ही खिंचवाई है।
-
इस तस्वीर में गुल पीछे से दूसरी रो में दाईं ओर से तीसरे नंबर पर खड़ी हैं। हालांकि आप उन्हें पूरे बैच में अलग पहचान सकते हैं। गुल पनाग ने ग्रुप फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
-
यह तस्वीर गुल ने एविएशन कैंटीन में ली है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि धाना से भोपाल, भोपाल से गुना और गुना से धाना और एकेडमी कैफेटेरिया ने हमारा चाइनीज फूड के साथ स्वागत किया है।
-
एकेडमी में प्लेन के पास खड़ी गुल पनाग की इस तस्वीर पर उनके एक फैन ने लिखा है कि यह तो मानना पड़ेगा कि वह इस यूनिफॉर्म में बहुत शानदार लगती हैं।
-
प्लेन उड़ाने के बाद खुशी जाहिर करतीं गुल पनाग ने लिखा है कि आज पूरे दिन मैं खुद के इतना करीब थी जितना कभी नहीं रही।
-
इस तस्वीर में गुल पनाग एविएशन इंजीनियर पल्लब दास के साथ खड़ी हैं जिन्होंने भोपाल से गुना तक की उनकी फ्लाइंग में साथ दिया। गुल ने दास को इस तस्वीर के कैप्शन में शुक्रिया भी लिखा है।
-
इस तस्वीर के कैप्शन में गुल ने लिखा है कि आखिरकार मैं अपने बॉस की गुड बुक्स में आ ही गई। धीरे-धीरे चीजें आसान होती जा रही हैं।
-
यह तस्वीर उस लिस्ट की है जिसमें एक प्राइवेट पायलेट लाइसेंस लेने के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताया गया है। इसमें जो बात आपको हैरान कर सकती है वह यह कि आपको पायलट लाइसेंस लेने के लिए महज 10वीं पास होना जरूरी है और आपकी उम्र 17 होगी तो भी चलेगा।
-
यह वह जानकारियां हैं जो गुल को उनकी फ्लाइट से महज कुछ ही घंटे पहले दी गई थीं, एक पायलट को उसे दी गई जानकारियों के मुताबिक ही प्लेन ले जाना, लाना होता है।