-
नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई की बायोपिक गुल मकई आखिरकार 2 साल बाद रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म में मलाला का किरदार निभाया है टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने।
-
रीम शेख महज 16 साल की हैं। 3 साल पहले ही रीम शेख ने गुल मकई को साइन किया था।
-
फिल्म 2018 तक तैयार भी हो गई लेकिन कुछ विवादों के कारण रिलीज नहीं हो पाई।
-
अब ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।
-
गुल मकई से रीम शेख का एक्टिंग डेब्यू हुआ था। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही उन्हें जी टीवी के फेमस शो तुझसे है राबता में काम मिल गया।
-
तुझसे है राबता ने रीम शेख को काफी पॉपुलर बना दिया है।
-
सोशल मीडिया में रीम शेख की बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है।
सिर्फ इंसटाग्राम पर ही उन्हें करीब 25 लाख लोग फॉलो करते हैं।