-
गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद वहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक है। पिछले चुनाव में 99 सीटों पर रहने वाली बीजेपी इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीत रही है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
रुझानों से स्थिति साफ होने के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जगह जगह जश्न मनाते नजर आए। (Express photo by Chitral Khambati)
-
गुजरात में कांग्रेस को जहां 16 सीटों पर बढ़त हासिल है वहीं आप दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
भूपेंद्र पटेंल 12 दिसंबर को एक बार फिर से गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
बीजेपी ने 2012 में जहां 115 सीटें जीती थीं तो वहीं 2017 में यह आंकड़ा 99 पर आ गया था। (Express photo by Chitral Khambati)
-
सूरत में पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता। (Express photo by Chitral Khambati)
-
बीजेपी की जीत का श्रेय पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दिया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस जीत ने गुजरात मॉडल पर एक बार फिर से मुहर लगा दी है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
