-
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसे नौकरी में ज्यादा से ज्यादा सैलरी मिले। इसके लिए कोई आईएएस-आईपीएस बनता है तो कोई डॉक्टर-इंजीनियर। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे भी ड्राइवर, नैनी और बॉडीगार्ड हैं जिनकी मंथली सैलरी अच्छे खासे पढ़े लिखे नौकरीपेशा लोगों से कई गुना ज्यादा है। इसमें अंबानी के ड्राइवर से अमिताभ के बॉडीगार्ड तक का नाम शामिल है। आइए देखते हैं कितनी मिलती है इन्हें सैलरी। (Photo: AP)

इंटरनेट पर मौजूदा जानकारी और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को हर महीने 16 लाख रुपए बतौर सैलरी देते हैं। इस हिसाब से शेरा की सालाना सैलरी करीब 2 करोड़ है। -
सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर की देखभाल के लिए नैनी रखी हुई है। तैमूर की नैनी का नाम सविति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर सविति को 1.5 लाख रुपए हर महीने बतौर सैलरी देती हैं। अगर सविति ओवर टाइम करती हैं तो यह रकम 1.75 लाख हो जाती है।
-
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड अजय सिंह पिछले कई सालों से उनके साथ साए की तरह लगे हुए हैं।बताया जाता है कि शाहरुख अपने बॉडीगार्ड को सालाना 2.5 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अजय सिंह बॉलीवुड सेलेब्स को गार्ड करने वालों में सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं।
-
सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है। मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में इस तरह की जानकारी उपलब्ध है कि शिंदे अमिताभ से सालाना 1.5 करोड़ रुपए बतौर सैलरी लेते हैं।
-
अंबानी परिवार का ड्राइवर बनना इतना आसान नहीं है। ड्राइवर बनने के लिए काफी लंबे परीक्षण से भी गुजरना पड़ता है। ड्राइवर के चुनाव के लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया जाता है। ये कंपनियां लंबी प्रक्रिया के बाद ड्राइवर का चयन करती हैं। यह भी देखा जाता है कि किसी परेशानी को ड्राइवर किस तरह हैंडल कर सकता है। चयनित ड्राइवर को कंपनी की तरफ से बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है। अंबानी परिवार के ड्राइवरों को मोटी पगार मिलती है। 2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ड्राइवरों की सैलरी 2 लाख प्रतिमाह से भी ज्यादा है। (Photos: Social Media) <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/hardik-pandya-out-of-cricket-source-income-that-contribute-to-his-annual-earnings/1426034/">हार्दिक पांड्या कभी मैगी खाकर रहने को थे मजबूर, आज क्रिकेट के अलावा यहां से कमा रहे करोड़ों</a>