
GSEB SSC 10th Result 2017: गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री बोर्ड (GSHSEB) के नतीजें सोमवार (29 मई 2017) को जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी। नतीजे बोर्ड की साइट gseb.nic.in पर देखे जा सकते हैं। -
GSEB SSC 10th Result 2017: छात्र अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। वहीं छात्रों के लिए यह जरूरी हिदायत है कि वे अपना एडमिट कार्ड साथ में ही तैयार रखें ताकि सभी जरूरी जानकारी रिजल्ट चेक करने के लिए फॉर्म में भर सकें।
-
GSEB SSC 10th Result 2017: बता दें, बोर्ड ने करीब एक सप्ताह पहले एक प्रेस नोट जारी करके कहा था कि हम लोग 29 मई को सुबह आठ बजे 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करेंगे।
GSEB SSC 10th Result 2017: नतीजे जानने के लिए आप सबसे पहले बोर्ड की साइट पर जाएं। इसके बाद वहां पर दिए गए GSEB 10वीं रिजल्ट्स 2017 के लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। डीटेल्स भरने के बाद एंटर मारें और आपका नतीजा सामने आ जाएगा। -
GSEB SSC 10th Result 2017: बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणा किए जाने के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होगा। ऐसे में सर्वर डाउन होने की भी पूरी आंशका रहेगी। वहीं बेहतर यही होगा कि आप अपने इंटरनेट को दुरुस्त रखें।