-

GSEB Guajrat SSC Result 2017: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th SSC EXAM) के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके नतीजे जारी करेगा।
-
GSEB Guajrat SSC Result 2017: बोर्ड 29 मई को सुबह 8 बजे परीक्षा के नतीजे जारी करेगा और इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 29 मई को अपने नतीजे देख सकेंगे। बोर्ड रोल नंबर के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करेगा।
-
GSEB Guajrat SSC Result 2017: बोर्ड ने 15 मार्च से 25 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था और पहला पेपर भाषा ( अंग्रेजी या गुजराती) का था। इस परीक्षा में 1102625 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्हें अब नतीजों का इंतजार है।
-
GSEB Guajrat SSC Result 2017: बता दें कि इस बार 17 विद्यार्थियों को नकल करने को लेकर पकड़ा गया था, जिसमें 9 विद्यार्थी डमी उम्मीदवार थे और 8 फोन से नकल कर रहे थे। साथ ही 54 विद्यार्थियों को चिट से नकल करते हुए पकड़ा गया था।
-
GSEB Guajrat SSC Result 2017: इससे पहले बोर्ड ने 11 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इस परीक्षा में 138727 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 81.89 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे।
-
GSEB Guajrat SSC Result 2017: कैसे देखें रिजल्ट- रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।