-
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार देर रात दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा के जिलाधिकारी को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस घटना पर अपर सूचना सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया,"मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हैं। अवस्थी ने बताया कि उन्होंने एसडीआरएफ और पुलिस को भी तत्काल राहत कार्य में जुटने का निर्देश जारी किया है। घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि राहत और बचाव के काम के लिए दर्जनभन एंबुलेंस लगाई गईं हैं। (All Photo-Reuters)
-
हादसा स्थल पर 12 एंबुलेंस मौजूद हैं और पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है। तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि कैसे एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने में मदद कर रही है।
-
पश्चिमी ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर बनाई गर्इं दो इमारतें मंगलवार की रात नौ बजे भरभरा कर गिर गर्इं थीं।
बिल्डिंग में जितने भी शव मिले हैं वह सभी मजबूर हैं। वहीं कईयों के इस बिल्डिंग के नीचे दबे रहने की आशंका जताई जा रही है। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने मामले की जांच एडीएम विनीत कुमार को सौंप दी है। 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने कहा,"अभी तक तीन मजदूरों के शव मिले हैं। यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है इसलिए फंसे हुए लोगों में भी ज्यादा संख्या मजदूरों के होने की है। अभी 24 घंटे तक और राहत एवं बचाव कार्य चल सकता है। दोषियाों को बख्शा नहीं जाएगा।
