
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार की शाम को जनपथ पर ’राजस्थान उत्सव’ के विशाल समारोह का आयोजन किया गया। इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम ने दूर-दराज से आए दर्शकों को बेहद रोमांचित कर दिया। पिंकसिटी में यह कार्यक्रम राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। -
इस मेगा इवेंट में राजस्थान की संस्कृति और विरासत की विशेषताएं देखने को मिलीं।
जिनमें बहादुरी, पराक्रमी योद्धाओं, प्रचुर वन्य जीवन, रंग-बिरंगे त्यौहार और जीवंत कला एवं संस्कृति के साथ-साथ राज्य के भविष्य की तैयारियों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था। इस प्रस्तुति में टेक्नोलॉजी को शामिल करते हुए विधानसभा पर शानदार प्रोजेक्षन मैपिंग, वाटर प्रोजेक्षन और लेजर इंटीग्रेटेड म्यूजिक परफार्मेंस शामिल की गयी थी। -
इस समापन समारोह की मुख्य अतिथि हर मैजेस्टी द रॉयल क्वीन मदर ऑफ भूटान, आशी दोर्जी वांगमो वांगचुक थीं।
-
समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में राजस्थान के राज्यपाल, श्री कल्याण सिंह; राजस्थान की मुख्यमंत्री, श्रीमती वसुंधरा राजे; पर्यटन राज्य मंत्री, श्रीमती कृष्णेंद्र कौर (दीपा) और वेदांत रिसोर्सेज, पीएलसी के ग्रुप चेयरमेन, श्री अनिल अग्रवाल थे।
-
भव्य आतिशबाजी के साथ इस समारोह का शानदार समापन हुआ।