-

Govinda: गोविंदा बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया है। अपनी अदाकारी से लोगों को हंसाने वाले गोविंदा ने निजी जीवन में काफी दर्द झेले हैं। गोविंदा अब तक अपनी आंखों के सामने परिवार के बारह लोगों को दम तोड़ते देख चुके हैं।
-
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत से लोग खोए हैं। उन्होंने कहा था कि उनके होश संभालने के बाद वह परिवार के 12 सदस्यों को खो चुके हैं।
-
बकौल गोविंदा परिवार के जिन सदस्यों को भी उन्होंने खोया है उनके बच्चों को उन्होंने ही बड़ा किया है। गोविंदा ने बताया था कि उनके ऊपर काफी इमोशनल और फाइनेंशियल प्रेशर रहा है।
-
गोविंदा अपनी चार माह की बेटी की मौत का दर्द भी झेल चुके हैं। ये उनकी पहली संतान थीं। वह प्रीमैच्योर बेबी थीं।
-
बेटी के अलावा उन्हें जिसकी मौत का सबसे ज्यादा दुख रहा है वह थीं उनकी मां। गोविंदा की मां उनको जन्म देने के बाद साध्वी बन गई थीं।
-
गोविंदा की मां ने अपने मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। उन्होंने गोविंद को बताया था कि कब वह इस दुनिया से चल बसेंगी। हुआ भी ठीक वैसा ही।
-
गोविंदा की बड़ी बहन पद्मा (कृष्णा अभिषेक और आरती की मां) का निधन कैंसर के कारण हुआ था। उन्होंने आरती को जन्म देते ही दुनिया छोड़ दी थी। आरती और अभिषेक की परवरिश भी गोविंदा ने ही की।
-
Photos; Social Media