-

Govinda: गोविंदा ने अपनी जिंदगी में उन्होंने अपने 12 करीबियों की मौत देखी है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मां (Govinda Mother) निर्मला देवी ने पहले ही अपनी और अपनी बेटी के मौत की भविष्यवाणी भी कर दी थी।
-
गोविंदा के माता पिता का नाम निर्मला देवी और अरुण आहूजा था। दोनों का निधन हो चुका है। गोविंदा जब फिल्म हीरो नंबर वन की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।
-
गोविंदा अपनी मां के बेहद करीब थे। गोविंदा जब गर्भ में थे तब उनकी मां ने साध्वी बनने का फैसला कर लिया था।
-
बकौल गोविंदा उनकी मां को चीजें पहले से पता चल जाती थीं। गोविंदा के मुताबिक उन्होंने पहले ही अपनी मौत को भांप लिया था। निर्मला देवी ने ये भी बता दिया था कि गोविंदा की बहन का भी निधन होने वाला है।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि, 'जब मेरी मां प्रोग्राम में जाती थी तो हमारी देखभाल पद्मा जीजी (कृष्णा अभिषेक की मां) करती थीं। एक दिन मां ने कहा कि बेटी को जन्म देने के बाद पद्मा जीजी की डेथ हो जाएगी। उन्हें कैंसर था और आरती (कृष्णा की बहन) उनके पेट में थी। बाद में उनकी डेथ हो गई।'
-
बकौल गोविंदा एक दिन उनकी मां ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की और तीन महीने बाद उनकी डेथ हो गई।
-
गोविंदा ने यह भी बताया था कि जब मैं 17 साल का था तो मां ने कहा था कि 21 साल की उम्र मैं कमाल करूंगा और इसी उम्र में मेरी पहली फिल्म आई। इसके 50 दिन बाद मैंने 49 फिल्में साइन की।
-
गोविंदा के मुताबिक उनकी मां ने जो-जो भविष्यवाणियां की थीं वह सच साबित हुईं।
-
Photos: Social media