-
Govinda Wiki Bio Family Marriage Wife: गोविंदा 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबको हंसाने वाले गोविंदा को कभी उनके पिता ने गोद में लेने से भी मना कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में किया था।
-
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र के विरार के विरार में हुआ था। गोविंदा की मां का नाम निर्मला देवी औऱ पिता का नाम अरुण आहूजा है।
-
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें गोद में लेने और छूने तक से इनकार कर दिया था।
-
गोविंदा के मुताबिक, जब वह अपनी मां के पेट में थे तब वह साध्वी बन गईं। भले वह पति के साथ थीं लेकिन जीवन साध्वी वाला जीने लगी थीं।
-
साध्वी बनने के कुछ माह बाद गोविंदा का जन्म हुआ। जब गोविंदा पैदा हुए तो पिता ने उन्हें छूने से मना कर दिया। दरअसल उन्हें लगता था कि गोविंदा के कारण ही उनकी पत्नी साध्वी बन गईं।
-
हालांकि परिवार के लोगों और करीबियों के समझाने के बाद गोविंदा के पिता ने उन्हें अपना प्यार और दुलार दिया। बाद में एक वक्त ऐसा आया कि गोविंदा अपने पिता के काफी करीब हो गए।
-
गोविंदा की मां उन्हें बहुत प्यार करती थीं। वह चाहती थीं कि गोविंदा बैंकर बनें। हालांकि गोविंदा को एक्टिंग की धुन सवार थी। गोविंदा के पिता ने उन्हें एक्टर बनने में काफी मदद की थी।
-
Photos: Govinda Fan club Facebook Page