-

Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एख सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड पर सालों तक राज करने वाले गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस इंडस्ट्री से जुड़े अपने बेहद बुरे अनुभव शेयर किये थे। गोविंदा ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड ने उनके साथ काफी बुरा किया। बकौल गोविंदा वह सिर्फ बॉलीवुड द्वारा किये गए भेदभाव के कारण ही आज शराब और सिगरेट पीने लगे हैं।
-
बकौल गोविंदा वह भी नेपोटिज़्म का शिकार हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्शन में काम करने वाले उनके ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा था।
-
गोविंदा ने कहा था कि मुझे जानबूझकर साइड लाइन किया गया, जिसकी वजह से मुझे बहुत ज़्यादा फाइनांशियल लॉस उठाना पड़ा। मुझे अच्छे रोल्स ऑफर नहीं किए जा रहे थे। मेरी फिल्मों की रिलीज में भी काफी अड़चनें लगाई गईं।
-
गोविंदा के मुताबिक- पिछले 14-15 सालों में, मैंने बहुत पैसा लगाया और तकरीबन 16 करोड़ रुपए का नुकसान मुझे झेलना पड़ा। अपनी ही इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मेरे साथ बुरा सलूक किया।
-
गोविंदा ने कहा था- मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और कुछ लोग मेरा करियर बर्बाद करने के पीछे पड़ गए थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सच ही कहते हैं लोग अगर किस्मत आपके साथ नहीं होती तो अपने भी पराए हो जाते हैं। आपके अपने लोग आपके खिलाफ हो जाते हैं।
-
गोविंदा ने कहा था कि अब वह काफी प्रैक्टिकल हो गए हैं और कोई फैसला इमोशनल होकर नहीं लेते हैं। वह अब बिजनेसमैन जैसे हो गए हैं।
-
गोविंदा ने यह भी कहा कि मैं अब भ्रष्ट और कड़वा भी बन गया हूं। इन दिनों में पार्टी करता हूं, शराब पीता हूं और स्मोक करता हूं। पुराना गोविंदा बहुत पवित्र था।
-
Photos: Social Media