-

Govinda Amitabh Bachchan Relationship: अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने कई फिल्म में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया। दोनों मंझे हुए और प्रोफेशनल कलाकार हैं। दोनों के रिश्ते भी बहुत मधुर हैं। हालांकि एक बार अमिताभ बच्चन ने मजाक में ही सही लेकिन गोविंदा को थप्पड़ मारने की 'धमकी' दे डाली थी। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था।
-
पूरा मामला अमिताभ बच्चन और गोविंदा अभिनीत फिल्म बड़े मियां छोटे मियाे के शूटिंग के दौरान का है।
-
एक इंटरव्यू में उस किस्से का जिक्र करते हुए गोविंदा ने बताया था कि एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन की शूटिंग शिफ्ट खत्म हो गई थी और उनके गाने की शूटिंग शुरू होने जा रही थी। तभी अमिताभ उनके पास आए और लगभग धमकाते हुए कहा कि अगर फिल्म नहीं चली तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा।
अमिताभ बच्चन की यह 'धमकी' सुनने के बाद गोविंदा डर गए और वे शूटिंग करने में बेवजह देरी करने लगे। उधर अमिताभ ने भी शूटिंग कैंसिल कर दी। इससे फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन परेशान हो गए गए। -
इसके बाद तो गोविंदा गाने को शूट करने में जानबूझकर देरी करने लगे। ऐसा जब काफी समय तक होता रहा तो डेविड गोविंदा के पास आए औऱ उनसे पूछ लिया कि ये क्यों कर रहे हो तुम।
-
तब गोविंदा ने डेविड को बताया कि अमिताभ ने ये गाना पहले ही सुना है। उनके अनुसार गाना सही नहीं है। वह चाहते हैं कि मैं इस गाने को परफेक्ट बनवाऊं।
-
बाद में डेविड धवन ने उस गाने को तब तक फाइनल नहीं किया जब तक गोविंदा और अमिताभ उससे संतुष्ट नहीं हो गए।
-
Photos Social Media