-

ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग और हाइकिंग का शौक बहुत लोगों को होता है लेकिन ऐसा करने से पहले आप अपनी सेहत और सुरक्षा का भी ध्यान दें। ऐसी जगहों पर सावधानी नहीं बरतने पर आप मौत का शिकार भी हो सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं ताइवान की बिकनी हाइकर। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं ताइवान की बिकनी हाइकर गिगी वो के बारे में, जो हाल ही में एडवेंचर करते हुए मौत की नींद सो गई हैं। मंगलवार को गिगी वो की लाश ताइवान के नेशनल पार्क में बर्फ से ढकी मिली। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक गिगी वो 11 जनवरी को अपने एडवेंचर ट्रिप पर निकली थीं और 19 जनवरी को उन्होंने सैटेलाइट फोन से अपने दोस्त से मदद मांगी थी। गिगी ने फोन पर दोस्त से कहा था कि मैं घायल हूं और मैं चल नहीं सकती, प्लीज मेरी सहायता करो, मुझे बचाओ। इसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के लिए नेशनल एयरबोर्न सर्विस दल का एक हेलिकॉप्टर भेजा गया। लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलिकॉप्टर को कहीं लैंड नहीं किया जा सका। बाद में 2 रेस्क्यू टीम भी बनाई गईं। 28 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने गिगी को पाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। (All Pics- Gigi Wu facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्फीली जगह पर ठंड के चलते गिगी वो की मौत हो गई।
-
गिगी वो पहाड़ों पर बिकनी पहनकर ट्रैकिंग करने की शौकीन थीं। अगर इस ट्रिप पर खुद को ज्यादा कपड़ों से ढक लेतीं तो शायद वह जिंदा होतीं।
-
बिकनी हाइकर गिगी वो को पहली बार पहाड़ों पर चढ़ने के दौरान चोट नहीं लगी थी बल्कि इससे पहले भी वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं।
-
2018 में क्रिसमस के मौके पर गिगी ने एक फोटो शेयर कर लिखा था.. शुक्र है कि मैं बच गई''।
वह अपनी हर यात्रा की तस्वीर फेसबुक पर शेयर करती थीं लेकिन इस बार की ट्रिप के दौरान शायद ही उन्हें इस बात का अहसास होगा कि यह आखिरी यात्रा होगी। -
वह ठंडे बर्फीले पहाड़ों पर बिकनी में पूरे जोश के साथ हाइकिंग करती थीं।
-
ताइवान में गिगी वू को वू ची-यूं के नाम से भी पहचाना जाता है।
-
वह पहाड़ों पर काफी चिल करती थीं।
-
पहाड़ों पर बिकनी पहनकर यात्रा करने का शौक ही गिगी को खास बनाता है।
-
गिगी ने बिकनी में तमाम लंबी यात्राएं की हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं।