-
बेटे करण की डेब्यू फिल्म का टाइटल तय होने के बाद पिछले साल सनी ने इसका टीज़र सोशल मीडिया में शेयर किया था।
-
Ghayal Once Again 1990 में आई सनी देओल की हिट फिल्म Ghayal की रीमेक है। ऐसी अफवाह है कि सनी ने यह फिल्म बनाने के लिए अपना स्टूडियो गिरवी रख दिया था। हालांकि, सनी न तो इस अफवाह का खंडन करते हैं और न ही इसे सच बताते हैं। इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा- मैंने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ गिरवी रख दिया है। स्टूडियो गिरवी रखने की बात मैंने भी सुनी है, पर मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहूंगा।
फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पिता धर्मेंद्र हैं। जबकि डायरेक्टर खुद सनी हैं, हैं। कलाकार के तौर पर फिल्म में सनी और सोहा अली खान के अलावा चार नौजवानों ने काम किया है। ये हैं- ऋषभ अरोड़ा, शिवम पाटिल, डायना खान और आंचल मुंजाल। फिल्म चार बच्चों की कहानी है, जिन्होंने एक अपराध होते देख लिया और फिर तय किया की अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा कर छोड़ेंगे। पर एक अमीर और रसूखदार आदमी के चलते इंसाफ नहीं हो पाता है। इस आदमी का रोल नरेंद्र झा ने किया है। सनी देओल इस आदमी के खिलाफ बच्चों की मदद करने के लिए आते हैं। सनी ने इस फिल्म के जरिए अपने बेटे करण को लॉन्च नहीं किया। इस बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था- Ghayal Once Again के बाद मैं इस पर बात करूंगा। इसके बाद मेरे एजेंडे में करण ही होंगे। फिल्म में सनी ने एक संपादक की भूमिका निभाई है। उनका अखबार है 'सत्यकाम'। सनी के मुताबिक उन्होंने अखबार का यह नाम पापा धर्मेंद्र की फिल्म के नाम पर रखा, क्योंकि यह फिल्म उन्हें काफी पसंद है। -
Ghayal Once Again का नाम पहले Ghayal Returns रखा गया था।
