-
29 साल के एक जर्मन मॉडल का कहना है कि दो लोगों ने उसे ड्रग्स देकर उसका रेप किया और बाद में घटना का वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन पोस्ट भी कर दिया। मॉडल के मुताबिक, वह दोनों के खिलाफ कोर्ट गई, लेकिन जज ने आरोपियों पर हल्का जुर्माना लगाया जबकि उसे 27 हजार डॉलर चुकाने के लिए कहा। (Source: Facebook)

द वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, जज ने इस इस फैसले के पीछे अजीबोगरीब तर्क दिया। जज का कहना था कि मॉडल ने वीडियो बनाने से रोका था, शारीरिक संबंध बनाने से नहीं। इसलिए कोर्ट ने फैसला किया कि मॉडल का रेप का दावा झूठा है और उसी के मुताबिक उस पर जुर्माना लगाया गया। (Source: Facebook) -
मॉडल जीना लीसा लोहफिंक से जुड़ी इस घटना को लेकर जर्मनी में इस बात पर बहस तेज हो गई है कि जुडिशरी सेक्शुअल हैरेसमेंट से जुड़े मामलों से किस तरह से निपटती है। (Source: Facebook)
-
जर्मनी की मशहूर मॉडल लोहफिंक ने कहा, 'उन्होंने मुझे पीडि़त से मुजरिम बना दिया। क्या मेरा पहले मर जाना जरूरी है। उसके बाद कानूनी अधिकारी इस बात को समझेंगे।' (Source: Facebook)
-
अब दबाव की वजह से जर्मनी के कानून निर्माता नियमों में बदलाव कर रहे हैं। इसके मुताबिक, पीडि़त का मौखिक तौर पर विरोध यानी न कहना भी रेप के मामला दर्ज करने के लिए काफी है। (Source: Facebook)
-
जर्मनी के कई नेताओं से लेकर मीडिया तक ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। सभी की मांग है कि रेप से जुड़े कानूनों को और ज्यादा सख्त किए जाने की जरूरत है। (Source: Facebook)

मॉडल को मिली इस सजा को लेकर जर्मनी में बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों ने जहां कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया है तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने मॉडल के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है। (Source: Facebook) -
मॉडल लोहफिंक से जुड़ा मामला 2012 का है, जब उन्होंने पार्डिस एफ और सेबेस्चियन सी नाम के शख्स के खिलाफ आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि इन दोनों ने उन्हें ड्रग्स दिया, उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया। (Source: Facebook)

यह वीडियो विभिन्न साइट्स पर नजर भी आया। हालांकि, बाद में कुछ साइट्स ने इसे हटा लिया। जर्मन मीडिया का दावा है कि इस वीडियो में मॉडल अपने साथ हो रही घटना का विरोध करते नजर आती है। (Source: Facebook) 
हालांकि, जनवरी में कोर्ट ने वीडियो देखने और दूसरे सबूत देखने के बाद फैसला दिया कि मॉडल ने सिर्फ फिल्म बनाए जाने का विरोध किया और ऐसा लगता है कि वे शारीरिक संबंध बनाने की इच्छुक थीं। (Source: Facebook) 
कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगाया लेकिन उससे बड़ी सजा मॉडल लोहफिंक को सुनाई। उन पर झूठा केस मढ़ने के आरोप में जुर्माना लगाया गया। (Source: Facebook) -
फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने लोहफिंक का समर्थन किया है। उनके पक्ष में hashtag #TeamGinaLisa के साथ अभियान भी चलाया गया। (Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)