-
अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर में आज एक बम गिराया है। यहां हम आपको अमेरिका का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम के बारे में बताते हैं। (Agency)

GBU-43B को अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम माना जाता है। (Agency) 
21 हजार पौंड यानि कि 9797 किलो का GPS आधारित बम है। (Agency) 
इस बम का इस्तेमाल इससे पहले 2003 में परीक्षण के तौर पर किया गया था, जिसे अमेरिकी सेना के लिए अल्बर्ट वीमोर्ट ने बनाया गया है। (Agency) 
US फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि GBU-43B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम है। (Agency) 
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के बाद रुस की सेना ने Father Of All Bumbs को बनाया, जो कि अमेरिका के GBU-43B से भी चार गुना शक्तिशाली है। Father Of All Bumbs का परीक्षण रुस ने 2007 में किया था। (Agency)