-

Gautam Adani: देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी कारोबार जगत में संकट से जिस तरह उबरते रहे हैं, वैसे ही निजी जिंदगी में भी बचते रहे हैं। उनकी जान दो बार संकट में फंस चुकी है। साल 1998 में फिरौती के लिए उनका अपहरण हुआ था।
-
अपहरण की घटना के 10 साल बाद वह एक बार फिर मुश्किल में फंसे। 2008 में जब आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल पर हमला बोला तब गौतम अंडानी होटल के अंदर ही थे। इस आतंकी हमले में 160 लोगों की मौत हुई थी।
-
इन सब परेशानियों को झेलने वाले गौतम अडानी बिजनेस के क्षेत्र में साल दर साल नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं।
-
1980 में गौतम अडानी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ मुंबई में हीरे का कारोबार करने लगे। हीरा व्यवसाय में हाथ आजमाने के बाद वह अपने गृह राज्य गुजरात लौट गए जहां अपने भाई के प्लास्टिक व्यवसाय में उनका हाथ बंटाने लगे। यहीं पर उन्होंने 1988 में अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना की। इसके करीब एक दशक बाद वह अरब सागर के किनारे मुंद्रा पोर्ट को ऑपरेट करने लगे। देखते ही देखते वह देश में निजी क्षेत्र के सबसे अग्रणी पोर्ट ऑपरेटर बन गए।
-
साल 2015 के करीब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा उपकरणों का देश में ही निर्माण करने का प्लान बनाया तब गौतम अडानी ने डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ साझेदारी कर सेना को सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया।
-
इसके कुछ साल बाद गौतम अडानी ने उर्जा के क्षेत्र में भी एंट्री मार ली। देखते ही देखते वह देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े गैस रिटेलर बन गए।
-
साल 2019 में गौतम अडानी ने एयरपोर्ट्स पर फोकस किया और अब वह डाटा स्टोरेज और फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में भी उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
-
2020 में गौतम अडानी की संपत्ति में मुकेश अंबानी से भी ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई।
-
गौतम अडानी से संबंधित ये सभी जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से ली गई है। All Photos: Agency, Social Media And Google Free Image