-

गौरी खान बॉलीवुड की स्टाइलिश महिलाओं में से एक हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने खुद की अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शाहरुख के साथ उनकी लव स्टोरी किसी परियों वाली कहानी से कम नहीं है। गौरी के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। उन्होंने कल यानी 8 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाया है। एक स्टार की पत्नी होने के अलावा भी उनकी पहचान एक मजबूत महिला की है। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
शाहरुख खान के साथ शादी होने से पहले गौरी का नाम गौरी छिब्बर था। उनके पिता आर्मी में अधिकारी थे। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
बादशाह से उनकी मुलाकात 14 साल की उम्र में हुई थी। उस वक्त शाहरुख 17 साल के थे। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
शाहरुख और गौरी ने 14 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1991 में शादी कर ली थी। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
गौरी एक भारतीय फिल्म निर्माता होने के साथ ही शाहरुख के साथ रेड चिलीज इंटरटेनमेंट की सह-मालिक भी हैं। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
पेशे से गौरी खान एक इंटीरियर डिजायनर हैं। मुंबई में उनका डिजायनिंग स्टोर द डिजायन सेल के नाम से है। (Image Source: Mukul Bhadari)
-
गौरी खान जस्टिब बीबर की बहुत बड़ी फैन हैं। (Image Source: Mukul Bhadari)