-
Ganesh Chaturthi 2016: 5 सितंबर सोमवार को देशभर में गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इसको लेकर देशभर में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसीलिए संकट हरण विघ्नहर्ता के जन्मदिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। (फोटो SOURCE- AP)
-
Ganesh Chaturthi 2016: इस दिन भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 दिनों तक चलता है जो चतुर्थी के दिन शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। पूरे विश्व में हिंदू इस त्यौहार को मनाते हैं। (फोटो SOURCE- PTI)
-
Ganesh Chaturthi 2016: कई जगह लोग सिर्फ गणेश चतुर्थी के दिन ही पूजा करते हैं तो कई लोग गणेश चतुर्थी के दिन घर में भगवान गणेश को विराजमान करते हैं और फिर 10 दिन तक गणेश जी की पूजा करते हैं। उसके बाद अनंत चतुर्थी के दिन पानी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस दौरान गणेश जी की छोटी-छोटी से मूर्ति से लेकर कई फीट लंबी मूर्ति भी बाजार में मिलती है। (फोटो SOURCE- PTI)
-
Ganesh Chaturthi 2016: वैसे तो हर क्षेत्र में लोग अलग अलग तरह से वंदना करते हैं, लेकिन सब जगह खास बात ये है कि इस दौरान सब गणेश जी की भक्ति में डूब जाते हैं। बताया जाता है कि गणेश जी को चंदन के पेस्ट से बनाया गया था जो कि पार्वती जी इस्तेमाल करती थी। उसके बाद उन्होंने उस मूर्ति में जान डाली थी। (फोटो SOURCE- PTI)
-
Ganesh Chaturthi 2016: वहीं पूरे महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का ज्यादा उत्साह रहता है और यहां हर कोई गणेश भक्ति में डूब जाता है। मुंबई में इन 10 दिनों के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और जगह जगह गणेश मंडल गणेश पूजा का आयोजन करते हैं। (फोटो SOURCE- AP)
-
Ganesh Chaturthi 2016: 1 सितंबर शाम को मुंबई में लालबागचाराजा 2016 के गणेश जी के पहले दर्शन करवाए गए। बता दें कि फिल्मी तरीके से गणेश जी का भी फर्स्ट लुक जारी किया जाता है। देखें लालबागचाराजा का फर्स्ट लुक। (फोटो Source- PTI)
