-
Flora Saini: फ्लोरा सैनी सिनेमा जगत का चर्चित नाम हैं। कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी फ्लोरा सैनी को असल शोहरत एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज गंदी बात (Gandii Baat) से मिली। बेहद खूबसूरत दिखने वालीं फ्लोरा सैनी को कभी अपने शरीर के लिए सबके सामने शर्मिंदा भी होना पड़ा है। ये बात खुद एक्ट्रेस ने बताई है।
-
फ्लोरा सैनी ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर बताया कि कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। उनके वजन के कारण उन्हें शर्मिंदा किया जाता और सेट पर बुली भी होतीं।
-
फ्लोरा ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक लेडी कोरियोग्राफर ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने माइक पर उन्हें बॉडी शेम किया था।
-
बकौल फ्लोरा टॉलीवुड में अपने करियर में टॉप पर रहते हुए भी लंबे समय तक उन्हें कोई विज्ञापन नहीं मिला। मेकर्स को लगता था कि उनके प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए वो ज्यादा ही मोटी हैं। फ्लोरा के मुताबिक उन्हें कई बार वजन कम करने की सलाह दी गई।
-
फ्लोरा ने अपने बढ़े वजन के कारण का जिक्र करते हुए बताया कि वह तब PCOS से ग्रसित थी। यह बेहद आम बीमारी है जिससे कई लड़कियां गुजरती हैं। इसमें लाख कोशिशों के बावजूद भी वजन पर मुश्किल से ही कंट्रोल हो पाता है।
-
फ्लोरा सैनी ने वजन को लेकर चिंता में रहने वाली लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए लिखा- जब आप खुद से प्यार करने लगते हैं तो हर चीज सही हो जाती है…और आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। फ्लोरा ने कुछ ऐसा ही किया।
-
बात फ्लोरा सैनी के करियर की करें तो वह धनक, बेगम जान जैसी फिल्मों और आर्या, इनसाइड एज, गंदी बात जैसी वेब सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं।
-
सभी तस्वीरें @florasaini/facebook से ली गई है।