-
Richa Chadha on Bigg Boss 17: रिचा चड्ढा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हाल ही में वह फुकरे 3 (Fukrey 3) में नजर आई थीं। इस फिल्म में रिचा ने सोनू पंजाबन नाम की गैंगस्टर का रोल प्ले किया है। रिचा की एक्टिंग काफी पसंद की गई है।
-
रिचा चड्ढा से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछ लिया गया कि क्या वह टीवी के पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस में जा रही हैं?
-
रिचा ने इसके जवाब में कहा कि चंद पैसों के लिए मैं जेल क्यों जाऊं। रिचा ने कहा कि बिग बॉस का शो काफी कंट्रोल्ड माहौल में होता है। वहां के प्रतिभागियों को इतनी हिदायतें दी जाती हैं कि कोई भी परेशान हो जाए।
-
बकौल रिचा शो में उकसाने वाला माहौल होता है। सबका वीभत्स चेहरा दिखता है। मुझे समझ नहीं आता कि किसी को ऐसे शो में क्या पसंद आता है।
-
रिचा ने कहा कि निजी तौर पर उन्हें ऐसे शो में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन कई लोगों को उसमें इंट्रेस्ट है। शो काफी पसंद भी किया जाता है।
-
बता दें कि बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर रियालिटी शोज में गिना जाता है। इस शो को कई सालों से सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। -
इस बार बिग बॉस 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा। इस बार भी सलमान खान ही शो के होस्ट हैं।
