-
स्टूडेंट्स के कड़े विरोध के बावजूद फिल्म और टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान ने बीते गुरुवार को एफटीआईआई चेयरमैन का पद संभाल लिया। हालांकि, जब वो पद संभालने पहुंचे तो भी स्टूडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि, इसी वक्त गजेंद्र की एक आने वाली फिल्म एनी टाइम मनी का आइटम सॉन्ग का वीडियो लॉन्च हुआ है। इस वीडियो में गजेंद्र चौहान डांसर बनी एक्ट्रेस शीतल शाह के साथ ठुमके लगाते नजर आते हैं। यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जब स्टूडेंट्स तीन महीने से ज्यादा वक्त से यह कहकर चौहान का विरोध करते आए हैं कि वे इस पद के लिए योग्य नहीं हैं। स्टूडेंट्स के अलावा कई नामी एक्टर्स ने भी आरोप लगाया है कि गजेंद्र एक सी ग्रेड एक्टर हैं और उन्हें फिल्मों के ग्लोबल परिदृश्य की जानकारी नहीं है। आगे की स्लाइड्स में देखें वीडियो के कुछ दूसरे दृश्य
-
एनी टाइम मनी कब रिलीज होगी, इस बात का एलान अभी नहीं हुआ है।
-
वीडियो में गजेंद्र चौहान और शीतल के अलावा एक्टर अवतार गिल भी नजर आते हैं।
-
बीजेपी मेंबर गजेंद्र चौहान ने टीवी और फिल्मों में कई रोल किए हैं।
-
उन्हें महाभारत के युद्धिष्ठिर किरदार की वजह से लोगों के बीच पहचान मिली।
-
वे बागबान, बरसात जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
-
चौहान लो बजट एडल्ट फिल्में खुली खिड़की, वासना और जंगल लव जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं।
-
बतौर चेयरमैन गजेंद्र चौहान के नाम का एलान बीते साल 9 जुलाई को हुआ था। उसके बाद से ही स्टूडेंट्स उन्हें यह पद दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।