-
बॉलीवुड में कई ऐसे कपल रहे हैं जिनके रिलेशनशिप और लव अफेयर खूब सुर्खियों में रहें। वहीं कुछ कपल्स ऐसे भी रहे हैं जिन की लव लाइफ के बाद उनके ब्रेकअप भी खूब चर्चा में रहे। इनमें तो कई सेलेब्स ने सरेआम अपने एक्स की जमकर बेइज्जती भी की। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स पर एक नजर(Photos: Social Media):
-
सलमान खान से ब्रेकअप पर ऐश्वर्या राय ने अपना दर्द बयां करते हुए सलमान खान की खूब बइज्जती की थी। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था- सलमान मेरी फिल्म के सेट व घर के बाहर आकर गली-गलौच करते थे। हमारे ब्रेकअप के बाद वो मुझे फोन करके बकवास करता था। उसे लगता था कि मेरे अपने को-स्टार्स के साथ अफेयर है। कितनी बार तो सलमान ने मुझपर हाथ भी उठाया लेकिन भगवान की दया से मेरे चेहरे पर कोई निशान नहीं पड़ा। मैं इतना सब होने के बावजूद काम कर जाती थी, जैसे कि मेरे साथ कुछ हुआ ही नहीं है। मैं उसके मुश्किल क्षणों में उसके गलत व्यवहार के बावजूद उसके साथ खड़ी रही पर बदले में मुझे इतना सबकुछ सहने को मिला। ऐसे में तंग आकर मैंने रिश्ता ही खत्म कर दिया।
-
अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद शिल्पा काफी टूट गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कड़वाहट निकालते हुए कहा था- अक्षय कुमार ने मेरा इस्तेमाल किया और जैसे ही उन्हें कोई दूसरा मिला मुझे छोड़ दिया। पुरानी बातों को भूलना उतना आसान नहीं होता लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैं सब भुलाकर आगे बढ़ पाई। अब भविष्य में मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी।
-
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका ने खूब हमले किये। उन्होंने एक शो में यहां तक कह दिया था कि रणबीर कपूर को तो कंडोम का विज्ञापन करना चाहिए और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड स्किल्स पर भी काम करना चाहिए। दीपिका ने रणबीर को धोखेबाज भी करार दिया था।
-
करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर ने अपनी झुंझलाहट बाहर निकाली थी। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वे फिर कभी करीना के साथ काम करेगे तो उन्होंने कहा कि अगर मेरा डायरेक्टर किसी गाय-भैंस किसी के साथ भी काम करने के लिए कहेंगे तो मैं करूंगा। गलती यह थी कि मैं बहुत अच्छा बॉयफ्रेंड था। चार साल के रिलेशनशिप में मैं बहुत कमिटेड रहा पर अब मैंने इतना सीख लिया कि अच्छा होना काफी नहीं है।
-
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने कहा था- कोई आपको बार-बार इस बात का एहसास दिलाए कि आप किसी काम के नहीं हैं और आपकी मां व बहनों को गंदी गाली दे तो कैसा लगेगा। मैंने यह सबकुछ सहा है। सैफ ने ये भी कहा था कि बीवी हॉट व सेक्सी हो तो बहुत अच्छा होता है, ताकि जिंदगी में इस बात का अफसोस न रहे कि आपने किसी खूबसूरत महिला से शादी नहीं की।