-
ग्लैमर की दुनिया ऐसी है कि कभी कोई रातोंरात स्टार बन जाता है तो कोई एक पल में अर्श से फर्श पर आ जाता है। कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं जिनकी पहचान उनके एक गाने से ही आज तक की जाती है। उस एक गाने ने जितनी शोहरत उन्हें दिलाई वैसी वो दोबारा नहीं कमा पाईं। धीरे-धीरे एक गाने के दम पर दर्शकों के दिलों पर छाने वाली बॉलीवुड की ये आइटम गर्ल्स गुमनामी में खोती चली गईं।
-
याना गुप्ता ने दम फिल्म में बाबू जू जरा धीरे चलो गाने से पूरे देश में मशहूर हो गईं। आज वह ग्लैमर की दुनिया से दूर स्पिरिचुआलिटी के फील्ड में खुद को बिजी रख रही हैं।
-
मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुमैत खान ने 'देख ले' गाने में परफॉर्म किया था। इस आइटम सॉन्ग ने उन्हें खूब कामयाबी दिलाई लेकिन वो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई।
-
मुमैत खान ने कुछ साउथ की फिल्मों में भी आइट डांस किए लेकिन आज वो मनोरंजन जगत से गायब हैं।
-
रिमिक्स सॉन्ग 'कभी आर कभी पार' के बाद बेबी डॉल के नाम से मशहूर हुईं दीपल शॉ भी इन दिनों लाइमलाइट से दूर गुमनामी में जीवन बिता रही हैं।
-
निगार खान ने भी रिमिक्स सॉन्ग 'चढ़ती जवानी' से खूब शोहरत पाई। हालांकि वह काफी लंबे समय से फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया से गायब हैं।
-
'कलियों का चमन' के रिमिक्स से फेमस होने वाली मेघना नायडू ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है। वह अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।