-
बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने सालोंसाल दर्शकों के दिलों पर राज किया। पर्दे पर कभी माशूका तो कभी पत्नी का किरदार निभाने वाली इन एक्ट्रेसेज ने लोगों के दिल तो खूब जीते लेकिन वह अपने दिल के सूनेपन को दूर नहीं कर पाईं। हम बात कर रहे हैं उन अभिनेत्रियों की जिनके पास ना तो दौलत-शोहरत की कमी रही और ना ही कामयाबी या खूबसूरती की। फिर भी ये अभनेत्रियां आजीवन कुंवारी ही रह गईं।
-
44 वर्षीय सुष्मिता सेन आज तक कुंवारी हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं। दोनों को सुष्मिता ने गोद लिया है औऱ बतौर सिंगल मदर वह उनकी परवरिश कर रही हैं। हालांकि माना ये जाता है कि वह अपने प्रेमी रोहमन शॉल के साथ जल्द शादी कर सकती हैं।
-
नेशनल अवार्ड समेत कई प्रतिष्ठित फिल्मी सम्मान जीत चुकीं एक्ट्रेस तबू 48 की उम्र में भी कुंवारी हैं। तबू का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा। जिनके साथ उनका नाम जुड़ा लगभग वो सारे आज शादीशुदा हो चुके हैं लेकिन तबू अकेली ही हैं।
-
बॉलीवुड की सबसे सफल अदाकाराओं में से एक आशा पारेख ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि किसी ने उन्हें कभी शादी के लिए प्रपोज नहीं किया इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की। उन्होंने ये भी कबूल किया है कि वह डायरेक्टर नासिर हुसैन से मोहब्बत करती थीं। -
सुलक्षणा पंडित अपने जमाने की बेहद कामयाब और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल थीं। उन्हें संजीव कुमार से मोहब्बत थी। संजीव कुमार ने उनकी मोहब्बत ठुकराई तो वह कभी किसी की नहीं हो पाईं और आज तक कुंवारी ही हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-leone-luxurious-bungalow-is-dream-for-any-one-see-inside-photos-of-house/1407541/">1 एकड़ में फैला है सनी लियोनी का ये आलीशान बंगला, ऐश-ओ-आराम की सारी चीजें अंदर ही मौजूद</a>