-
इंसानी फितरत ऐसी है कि उसके अंदर कोई ना कोई आदत ऐसी होती है जो सामने वाले को अजीब लगती है। ऐसी अजीब आदतें आम से लेकर खास तक करीब सबमें होती हैं। इस फेहरिस्त में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जिनकी अजीब आदतें काफी चर्चा में रहीं। अजीब आदतों वाले स्टार्स में शाहरुख खान से सनी लियोनी तक के नाम शामिल हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की आदत है कि वह जब भी किसी तनाव में आती हैं तो अपने नाखून चबाने लगती हैं। ऐसा करते वह दिखी भी हैं और उन्होंने खुद इस बात को माना भी है।
-
करीना के पति और सुपरस्टार सैफ अली खान को बाथरूम में काफी ज्यादा वक्त बिताने की आदत है। उन्होंने तो वाथरूम में बकायदा छोटी सी लाइब्रेरी भी बनवा रखी है।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन को खुले में नहाने की आदत है। कई बार ऐसी गॉसिप्स भी सामने आई हैं कि उन्होंने अपने घर के टेरेस पर बाथटब भी रखवाया हुआ है। हालांकि सुष्मिता ने कभी इस तरह की बातों पर कुछ नहीं कहा है।
-
सनी लियोनी की आदत है कि वह हर 15 मिनट में अपने पैर धुलती रहती हैं। उनकी इस आदत के कारण कई बार शूट में दिक्कतें भी आती हैं।
-
शाहरुख खान खुद इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें घर पर जूते निकालने की आदत नहीं है। वह कई बार जूतों में सो भी जाते हैं।
-
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता जीतेंद्र के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कमोड पर बैठकर फल खाने की आदत है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-sushmita-sen-to-tabu-bollywood-actresses-who-never-got-married/1410188/">लोगों के दिलों पर राज करने वालीं ये 5 एक्ट्रेसेज नहीं बन पाईं सुहागन, आज तक हैं कुंवारी</a>