-
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में लंबे समय के बाद अक्षय खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे। अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट खुद करते हैं। स्टंट के चक्कर में वह कई बार गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय कुमार अंडरटेकर को उठाने के चक्कर में अपनी पीठ घायल कर बैठे थे। इस हादसे का दर्द 20 साल बाद भी उन्हें तकलीफ देता है। हालांकि अक्षय के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार्स हैं जो चोट के बावजूद भी अपने स्टंट खुद करने से पीछे नहीं हटते। आइए डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ खतरे के खिलाड़ियों पर एक नजर:
-
रितिक रौशन फिल्म Bang Bang के एक स्टंट में अपने सिर पर चोट लगा बैठे थे। इसके बाद उन्हें ब्रेन सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। कृष की शूटिंग के दौरान भी स्टंट के चक्कर में वह चोटिल हो गए थे। बावजूद इसके रितिक अपने स्टंट खुद करने पर ही ज्यादा विश्वास रखते हैं।
-
शूटआउट एट वडाला में एक एक्शन सीन के दौरान जॉन अब्राहम अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे। फिर भी वह फोर्स जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों में अपने स्टंट खुद करते देखे गए।
-
रणवीर सिंह फिल्म लूटेरा में एक स्टंट के दौरान ऐसे चोटिल हुए कि उन्हें कई दिनों तक बिस्तर पर पड़ें रहना पड़ा था। उसके बाद भी वह गुंडे और सिंबा जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए।
-
चेन्नई एक्सप्रेस के एक स्टंट के दौरान शाहरुख खान का कंधा डिसलोकेट हो गया था। उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी। फिल्म की डिमांड को देखते हुए शाहरुख किसी भी तरह के एक्शन सीन के लिए इनकार नहीं करते।
-
कुली के फाइट सीन में अमिताभ बच्चन को लगी चोट के बारे में कौन नहीं जानता। अमिताभ मौत के मुंह से बच कर आए थे। हालांकि उसके बाद भी अमिताभ ने ना जाने कितनी एक्शन फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीता।