-
कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने शादी तो रचाई लेकिन उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया। कुछ ने तो शादीशुदा जिंदगी में रहते हुए दूसरी महिला से प्यार किया और फिर पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी भी रचा ली। आइए डालें ऐसे ही चंद क्रिकेटर्स पर एक नजर:
-
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1987 में नौरीन नाम की महिला से शादी की थी, लेकिन 1995 के बाद उनकी अफेयर की खबरें बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ आने लगी। अजहरुद्दीन ने साल 1996 में नॉरीव को तलाक देकर संगीता से शादी कर ली। हालांकि, अजहरुद्दीन की दूसरी शादी भी कामयाब नहीं रही और 2010 में दोनों अलग हो गए।
-
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने साल 1998 में नोएला लुईस से शादी की थी। शादीशुदा रहते हुए उन्हें एंड्रिया नाम की महिला से प्यार हो गया। 12 साल की शादी के बाद कांबली ने लुईस को तलाक देकर फैशन मॉडल एंड्रिया से शादी कर ली थी।
-
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह की पहली शादी शबनम कौर से हुई थी। युवराज सिंह शबनम के ही बेटे हैं। शबनम से शादीशुदा होते हुए उन्हें सतवीर कौर से प्यार हो गया। योगराज सिंह ने शबनम से तलाक के बाद सतवीर से शादी कर ली थी।
-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक और भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शादी की थी। इससे पहले इन दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्कियां बटोरने का काम किया था। मलिक सानिया से पहले साल 2002 में आयशा सिद्दिकी से शादी के बंधन में बंध चुके थे, लेकिन सानिया के प्यार में पड़ने के बाद मलिक ने 2010 में आयशा को तलाक दे दिया था।
-
सोहेल तनवीर पाकिस्तान के धुरंधर क्रिकेटर रहे हैं। उनकी पहली शादी नौरीन नाम की महिला से हुई थी। शादीशुदा रहते हुए उन्हें कोमल खान नाम की महिला से प्यार हो गया। कोमल को बिना नौरीन के बारे में बताए सोहेल शादी के लिए तैयार हो गए। हालांकि शादी वाले दिन उनकी पहली पत्नी नौशीन ने जमकर हंगामा काटा था।
