-

पिछले कुछ सालों से देशभक्ति, सहिष्णुता और राष्ट्रवाद को लेकर बहस तेज हो गई है। आए दिन लोग इन मुद्दों पर चर्चा करते देखे जाते हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे हैं। वो भी इन मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखते आए हैं। हाालंकि राष्ट्रवाद और देशप्रेम पर बोलना कई बॉलीवुड स्टार्स को महंगा भी पड़ा है। अपने बयान के बाद ये स्टार्स निशाने पर आ गए। ऐसे लोगों में शाहरुख खान से लेकर शबाना आजमी तक जैसे कलाकार शामिल हैं। (All Photos: Twitter)
-
हाल ही में सैफ अली खान ने राष्ट्रभक्त होने के सवाल पर कहा है कि ,'ऐसे सवाल पता नहीं कब खत्म होंगे। आज एक तरह की नई मानसिकता आ गई है जिसमें लोग खुद को राष्ट्रप्रेमी साबित करने में लगे हैं। इसका क्या मतलब है? कई मायनों में यह अच्छी चीज है लेकिन भारतीय होने का अर्थ क्या है? क्या इसका मतलब हिंदू होना है या सिर्फ भारत में पैदा होना काफी है?' सैफ के इस बयान पर लोगों ने उन्हें निशाने पर लेते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनपर लव जिहाद करने तक जैसे आरोप लगाए जाने लगे।
-
आमिर खान ने साल 2015 में कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। आमिर का कहना था कि उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें यहां तक सुझाव दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए। इस बयान के बाद आमिर खान जमकर ट्रोल हुए। कई विज्ञापनों से उन्हें हटा दिया गया। राजनीतिक जगत में भी उनकी खूब आलोचना हुई थी।
-
शाहरुख खान ने भी साल 2015 में देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कही थी। उसके बाद लोग उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह देते हुए उनकी फिल्मों तक को बायकॉट करने लगे। बाद में शाहरुख को कहना पड़ा था कि वो एक फ्रीडम फाइटर के परिवार से आते हैं। उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना बेहद दुखद है।
-
नसीरुद्दीन शाह भी राष्ट्रवाद की बातें कर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। नसीर ने देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कहा था कि देश में कई जगह एक गाय की मौत को किसी पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई है। इस बयान पर नसीर की काफी निंदा हुई थी। बीजेपी के एक नेता ने तो उनका पाकिस्तान का प्लेन टिकट भी बुक करा दिया था और कहा कि अगर नसीर को देश में डर लगता है तो वह वहीं चले जाएं।
-
साल 2017 में शबाना आजमी ने कहा था कि, 'देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में सतर्क होना चाहिए।' इस बयान के बाद शबाना को खूब ट्रोल किया गया था।