-
बात बॉलीवुड की करें ये फिर टीवी इंडस्ट्री की तो तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जो साइड बिजनेस भी करते हैं। अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए ये एक्टर्स एक्टिंग के अलावा भी दूसरे फील्ड में अपनी एनर्जी और समय लगाते हैं। बात अगर सिर्फ टीवी एक्टर्स की करें तो यहां अर्जुन बिजलानी से लेकर रोनित रॉय तक कई कलाकार गैर एक्टिंग फील्ड से भी पैसे बना रहे हैं। आइए जानते हैं साइड बिजनेस के तौर पर क्या करते हैं ये एक्टर्स:
-
शब्बीर अहलूवालिया 'फ्लाइंग टर्टल्स' नाम के प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर हैं। इनकी कंपनी कई टीवी शोज को प्रोड्यूस कर चुकी है।
-
अर्जुन बिजलानी शराब का व्यापार करते हैं। मुंबई में उनकी एक वाइन शॉप भी है।
-
हितेन तेजवानी रेस्टोरेंट चलाते हैं। मुंबई में उनके रेस्टोरेंट का नाम है 'बारकोड 053'।
-
एक्टर करण कुंद्रा की इंस्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का खानदानी बिजनेस है। उनकी कंपनी मॉल और थियेटर जैसे बड़े-बड़े निर्माण कार्य करती है।
-
दिग्गज एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी है। मुंबई में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के यहां इन्हीं की कंपनी के बॉडीगार्ड्स हैं।